sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 1, 2024 at 3:11 PM IST

Mahabharat: संसद में जाति पर राहुल Expose! | Anurag Thakur | Rahul Gandhi | NDA Vs INDIA

इंडी अलायंस पूरे चुनाव में जाति-जाति की रट लगाए रहा. जाति जनगणना की मांग पर अड़ा है.यानि देश के 140 करोड़ लोगों की जाति पूछने पर आमादा हैं. कौन जात हो भाई.... ये सबसे पूछने की जिद पर राहुल अखिलेश अड़े हैं. मगर जब बात खुद पर आई तो आगबबूला हो गए.क्योंकि संसद में अनुराग ठाकुर ने सियासी तीर ही ऐसा चलाया...कि निशाने पर लगना ही था...जिसकी जाति का पता नहीं वो गणना की बात करता है. संसद में अनुराग ने नाम तो किसी का नहीं लिया, लेकिन जाति का तीर सीधे जाति की राजनीति करने वालों को लगा. ऐसे में हंगामा कल भी हुआ था...हंगामा आज भी हो रहा है... क्योंकि इंडी अपने जाति कार्ड में खुद ही उलझ गया है. अपनी जाति नहीं बताने वाले 140 करोड़ लोगों की जाति पूछकर जाति जनगणना कैसे कराएंगे. क्योंकि सदन में जाति पूछने का विरोध हो रहा है. तो फिर इसी संसद में जाति जनगणना का प्रस्ताव कैसे पास होगा. जबकि कांग्रेस-सपा तो जाति पूछने को अपमान बता रही है.

Follow: Google News Icon