sb.scorecardresearch
Published Sep 16, 2024 at 11:17 AM IST

महाभारत: केजरीवाल का सबसे बड़ा ऐलान ! | Arvind Kejriwal | AAP | Haryana Assembly Election

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से जमानत मिलने के दो दिन बाद एक ऐसा फैसला लिया जिससे देश की राजधानी का सियासी पारा हाई है। केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि जब तक जनता फैसला नहीं सुना देती मैं उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जल्दी चुनाव करने की मांग की। केजरीवाल ने रविवार को ये कहा कि वो दो दिन बाद यानि मंगलवार, 17 सितंबर को इस्तीफे का ऐलान करेंगे। इन दो दिनों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच बैठकों का दौर चलने वाला है। इसी मीटिंग में ये भी फैसला होगा कि केजरीवाल के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। केजरीवाल भले ही मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगे, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि रीमोट कंट्रोल उनके हाथ में रहेगा। यही वजह है कि वो किसी ऐसे को सीएम की कुर्सी देना चाहेंगे जिसपर उन्हें पूरा भरोसा हो।

Follow: Google News Icon
  • share