प्रभु राम आ गए हैं. वो राम जो भारतीय जनमानस के विचार है, विधान है जो भारत के प्रताप हैं. वो राम 500 साल बाद आज अपने घर विराजमान हुए हैं. वो शंकर सा तेज लिए आता है, वो राम चरण वंदन करता है ये तस्वीर उन राम सेवकों की याद दिलाता है जो 500 साल तक प्रभु राम के लिए बलिदान देते रहे और एक बड़ी कानूनी लड़ाई के बाद ये अलौकिक क्षण आया है. अवध बिहारी की प्राण प्रतिष्ठा के हजारों लोग गवाह बने.हर कोई अपने तरीके से रामोत्सव मना रहा है. दीप जलाएं जा रहे हैं. मंगल गीत गाए जा रहे हैं. इस अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय कार्यक्रम को लेकर अर्नब गोस्वामी ने वृंदावन धाम के सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. आप भी देखिए.