कहते हैं कि फैजाबाद लोकसभा सीट का मिजाज हमेशा बदला-बदला सा रहता है। ये सीट किसी एक दल के पल्लू से लंब समय तक बंध कर नहीं रही है। यहां लगभग सभी दलों को जीत मिली है। लेकिन 500 सालों में पहली बार अयोध्या का रंग हर बार से जुदा है। अयोध्या में बीजेपी की सरकार में राम मंदिर बन गया है। 5 तारीख को पीएम मोदी के दो किलोमीटर लंबे रोड शो में उमड़ी लाखों की भीड़ ने फैजाबाद सीट पर हिंदुत्व और मोदी लहर का रंग गाढ़ा कर दिया है। राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। मतदान से ठीक पहले बीजेपी और इंडी गठबंधन ने चुनाव प्रचार को जनसंपर्क से जोड़ा है। घर-घर और गांव-गांव संपर्क अभियान चल रहा है। बीजेपी और इंडी चुनाव प्रचार के जोरदार दावे कर रहे हैं, लेकिन वोटर अपने मन में वोट का गणित सेट कर चुके हैं।
बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह पार्टी के काम के आधार पर वोट मांगते दिख रहे हैं। राम मंदिर, विकास, योगी और मोदी सरकारों की जनपक्षीय योजनाओं को आधार बना रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मिशन-80 में अहम भूमिका निभा रही फैजाबाद सीट को बीजेपी की मुट्ठी में भरने के लिए विपक्ष पर लगातार गरज रहे हैं।