पब्लिश्ड 27 अप्रैल 2024 अत 8:33 pm ईस्ट

हाथरस की चुनावी हींग, किसकी होगी जीत?

चुटकुले और कविताओं से सबको ठहाके लगाने पर मजबूर करने वाले काका हाथरसी की जन्मभूमि और कर्मभूमि, हाथरस अब राजनीति में अलग ही गर्माहट पैदा करती नजर आ रही है। कहने को तो हाथरस में मसाले भी बनते हैं लेकिन हाथरस की चुनावी हींग इस बार के लोकसभा चुनाव का रुख तय कर रही है। हाथरस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अहम लोकसभा सीटों में गिनती होती है। हाथरस सीट पर बीजेपी की इस बार खासा नजर है। इसकी वजह ये है कि पीएम मोदी अपने गढ़ में विपक्ष को सेंधमारी करने देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। हाथरस सीट लंबे वक्त तक विपक्ष के पास रही है लेकिन करीब दो दशक से यहां पर बीजेपी का ही वर्चस्व रहा है।

Advertisement
Whatsapp logo