पब्लिश्ड May 8, 2024 at 8:36 PM IST

Indian Political League LIVE: हरदोई में खिलेगा 'कमल' या दौड़ेगी 'साइकिल'? | Lok Sabha Election 2024

गंगा-जमुनी तहजीब वाली हरदोई लोकसभा सीट की राजनीति के क्षेत्र में अपनी खास जगह है। उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में पड़ने वाली हरदोई सीट पर कभी कांग्रेस का खूब डंका बजा, तो कभी साइकिल भी चली। हाथी दौड़ा तो पर दिल्ली नहीं पहुंच सका। अब तो कमल ही खिल रहा है। चुनाव कोई भी रहा हो, मुद्दे दूर

Follow : Google News Icon