आज ही की वो तारीख थी, जब 1947 में भारत से टूटकर पाकिस्तान बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। आजादी की आड़ में अंग्रेज भारत को कभी ना भरने वाला ये जख्म दे गए, जिसकी दर्दनाक यादें कभी भुलाई नहीं जा सकती हैं। आज यही जख्म इतने गहरे हो गए हैं कि 77 साल बीत जाने के बावजूद भर नहीं पाए हैं। ब