sb.scorecardresearch
Published Sep 24, 2024 at 12:50 PM IST

प्रहार: 'ठाकुर' का एनकाउंटर, सियासत जमकर! | सीएम योगी | अखिलेश यादव | Sultanpur Encounter

सुल्तानपुर लूटकांड के एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को यूपी STF ने ढेर कर दिया है. उन्नाव के थाना अचलगंज में हुई मुठभेड़ में अनुज प्रताप सिंह को गोली लगी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान जब यूपी पुलिस ने बदमाश अनुज और उसके एक साथी को सरेंडर करने को कहा- तो आरोपी अनुज प्रताप सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद UP STF की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई.. एनकाउंटर में जाति की तलाश, नौकरी में जाति की तलाश, अफसर में जाति की तलाश. विपक्ष की ये तलाश नीति नहीं नीयति बन गई है लेकिन पीएम देश में हों या विदेश में हों हमेशा भारतीयों की बात करते हैं. विपक्ष की हालत ऐसी हो गई है हर मुद्दे पर जाति देखना शुरू कर दिया है या यूं कहें कि जाति की नशा राहुल और अखिलेश पर ऐसा चढ़ा है कि विकास से ज्यादा जाति महत्वपूर्ण लगने लगा है. 

Follow: Google News Icon
  • share