संभल में सर्वे के दौरान पथराव के बाद उपद्रवियों ने की आगजनी... पुलिस ने असमाजिक तत्वों को खदेड़ने के लिए की हवाई फायरिंग...DGP बोले- असमाजिक तत्वों ने किया पथराव और आगजनी, जिसके बाद पुलिस का ने बड़ा एक्शन लिया..करीब 24 उपद्रवियों को हिरासत में लिया...पत्थरबाजी में डिप्टी कलेक्टर और कई पुलिसकर्मी घायल...उपद्रवियों पर NSA लगाने की तैयारी! रविवार को शाही जामा मस्जिद का एक और सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण दल सुबह छह बजे डीएम राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण बिश्नोई, एसडीएम वंदना मिश्रा, सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी और तहसीलदार रवि सोनकर की मौजूदगी में पहुंचा. स्थानीय पुलिस, पीएसी और रैपिड रिस्पांस फोर्स की कई टीमें मौके पर तैनात की गईं. सर्वेक्षण शुरू होने के दो घंटे के भीतर ही कई प्रदर्शनकारी मौके पर जमा हो गए और सुरक्षा बलों पर पथराव किया.