सियासत में हर बयान का कोई न कोई मतलब होता है. जिस संसद में खड़े होकर राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताया था. उसी संसद की चौखट पर राहुल के अंदर का हिंसक रूप बाहर आ गया. बीजेपी आरोप लगा रही है कि नैरेटिव, बयानबाजी और प्रदर्शन से काम नहीं चला तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों पर जोर आजमाइश कर दी. कांग्रेस जिस राहुल गांधी को युवा बताती है उस युवा ने आपा खोते हुए 70 साल के बुजुर्ग सांसद को घायल कर दिया.. बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी पर प्रदर्शन के बीच प्रताप सारंगी को धक्का मारने का आरोप लगा है..