sb.scorecardresearch
Published Oct 3, 2024 at 2:51 PM IST

प्रहार: मिडिल ईस्ट में 'संग्राम', नेतन्याहू का इंतकाम! | Iran Israel War | Netanyahu | PM Modi

इजरायल करीब 1 साल से जंग के मैदान में है इस जंग को इजरायल ने शुरू नहीं किया था. लेकिन इसे खत्म करने की कसम जरूर खाई है. इस्लामिक कट्टरपथियों ने इजरायल पर हमले के लिए हमेशा 7 अक्टूबर के दिन को ही चुना है. 7 अक्टूबर 1973 को मिस्र ने अरब देशों के साथ मिलकर इजरायल पर बड़ा हमला किया था. उसके ठीक 50 साल बाद हमास ने 7 अक्टूबर 2023 इजरायल पर आतंकी हमाला किया. हमले में 1200 इजरायली मारे गए और 254 लोगों को हमास आतंकियों ने बंधक बना लिया… इजरायल के खिलाफ ईरान सीधे युद्ध में कूदा है। ईरान ने इजरायल पर कम से कम 181 मिसाइलें दागीं, जिसने इजरायल और ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्लाह और हमास के बीच महीनों से चल रहे संघर्ष के बीच नया मोर्चा खोला है। ईरान और इजरायल की जंग महायुद्ध का रूप ले सकती है। वो इसलिए कि ईरानी हमलों के बाद इजरायल ने भी कड़ा जवाब देने का ऐलान कर दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share