प्रहार: भारत की सख्त कार्रवाई से जैश-ए-मोहम्मद घबराया और बहावलपुर में अपने मुख्यालय को बंद कर दिया है। गूगल मैप पर भी ये मुख्यालय बंद दिख रहा है। यह वही ठिकाना था जहां मसूद अजहर छुपा था। भारत से मिली कड़ी चोट के बाद पाकिस्तान की दु:ख भरी आवाजें जारी हैं। हाल ही में शहबाज शरीफ भी इस्लामिक नेताओं की शरण में पहुंचे हैं। वहीं, अमेरिका में ट्रंप और मस्क के बीच जारी जंग में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। इसके अलावा, इंदौर कपल केस में भी बड़ा खुलासा हुआ है, जो देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इन घटनाओं से राजनीतिक और सामाजिक माहौल काफी गर्माया हुआ है।