अपडेटेड 16 July 2025 at 22:29 IST

भविष्य को लेकर चिंतित हूं, रातों को नींद नहीं आती; डिप्रेशन में हूं, क्या करूं? प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

Premanand Maharaj: एकांतिक वार्तालाप के दौरान एक 17 साल के लड़के ने महाराज जी से प्रश्न किया कि रात को नींद नहीं आती है, ड्रिप्रेशन में हूं, भविष्य को लेकर चिंतित हूं, आप ही बताओ क्या करूं? आइए जानते हैं कि क्या जवाब मिला?

Premanand Maharaj
Premanand Maharaj | Image: premanand.jii/ Instagram

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज का नाम आज हर घर में गूंज रहा है। राधा नाम का आश्रय लेकर जीवन जीने वाले संत प्रेमानंद भक्ति की एक ऐसी अलख जगा रहे हैं जो करोड़ों लोगों के जीवन को बदल रही है। युवाओं से लेकर बच्चों तक प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से खुद को आध्यात्मिकता की ओर ले जा रहे हैं, जो उनके जीवन को भक्तिमय, सरल और सहज बना रहा है।

प्रेमानंद महाराज एकांतिक वार्ता के दौरान भक्तों की समस्याओं को सुनते हैं और आध्यात्मित तरीके से उनका समाधान बताते हैं। एकांतिक वार्तालाप के दौरान एक 17 साल के लड़के ने महाराज जी से प्रश्न किया कि रात को नींद नहीं आती है, ड्रिप्रेशन में हूं, भविष्य को लेकर चिंतित हूं, आप ही बताओ क्या करूं? आइए जानते हैं कि क्या जवाब मिला?

ओवरथिंकिंग नहीं नाम जप करो, मंगल होगा- प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने बच्चे की बात सुनी और फिर कहा, भगवान पर भरोसा करके यदि भजन करना शुरू करो तो भविष्य चिंता ये अपने आप नष्ट हो जाएगी। ओवरथिंकिंग जहां होती है वहां नाम जप चलाओ, मंगल हो जाएगा आपका। आप चिंता क्यों करते हो, भगवान का चिंतन करो, चिंता करोगे तो डिप्रेशन में पहुंच जाओगे और चिंतन करोगे तो चैन से सो पाओगे।

Advertisement

राधा नाम का जाप करिए और सब चिंताएं भगवान को सौंप दो- प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अजगर करे ना चाकरी पंछी करे ना काम, दास मलूका कह गए सबके दाता राम, विश्वास करो भगवान की बात पर। अगर भगवान तुम्हें उठाना चाहते हैं तो संसार के लोग कितना भी कोशिश कर ले तुम्हें गिरा नहीं सकते हैं। आप राधा नाम का जाप करिए और सब चिंताएं भगवान को सौंप दो। आपका जीवन सुधर जाएगा।  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं रोमांटिक, निभाती हैं प्यार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 22:29 IST