अपडेटेड 12 March 2024 at 23:28 IST
Budhwar Upay: बुधवार को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, मुसीबतों का लग जाता है अंबार
बुधवार का दिन बुध ग्रह और गणपति महाराज को समर्पित किया गया है। साथ ही इस दिन कुछ कामों करना वर्जित बताया गया है, नहीं तो आपको मुसीबतें झेलनी पड़ सकती हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Budhwar Ko Bhoolkar Bhi Nhi Karna Chahiye Ye Kaam: बुधवार का सर्वप्रथम पूजनीय गौरी पुत्र गणेश और बुध ग्रह को समर्पित है। इस दिन इनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है जो भी व्यक्ति भक्ति भाव से बप्पा की आराधना करता है, वह उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं। हालांकि इस दिन को लेकर शास्त्रों में कुछ नियम बताएं गए हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है।
शास्त्रों में जिस तरह से सभी दिन के कुछ न कुछ नियम बताए गए हैं, ठीक उसी तरह से बुधवार के नियमों का भी उल्लेख है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता है जिसकी वजह से वह जाने-अनजाने यह गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण बुध ग्रह और गणेश जी के गुस्से का सामना करना पड़ता है और जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं। तो चलिए जानते हैं वह कौन से काम हैं जिन्हें बुधवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना...
न करें लेन-देन
शास्त्रों के मुताबिक बुधवार के दिन किसी भी व्यक्ति को न तो उधार देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। कहते हैं इस दिन लेन-देन करना अशुभ होता है और जो भी व्यक्ति ऐसा करता है उसे खराब आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है।
दूध से बनी चीजें न बनाएं
बुधवार के दिन दूध से बनी चीजों को भी बनाना अशुभ माना गया है। ऐसे में खीर, रबड़ी छेना जैसी चीजों को बनाने से बचना चाहिए।
Advertisement
भूलकर भी न करें इन चीजों की खरीदारी
ऐसा भी कहा जाता है कि बुधवार के दिन बालों से संबंधित जैसे कंघा, तेल, साबुन, हेयर ड्रायर जैसी चीजों को नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने पर बुध ग्रह को कोप शुरू हो जाता है।
न करें किन्नर का अपमान
वैसे तो कभी भी बुजुर्गों और किन्नरों का अपना नहीं करना चाहिए, लेकिन शास्त्रों के मुताबिक बुधवार के दिन भूलकर भी किसी किन्नर को बुरा-भला न कहें और न ही उसका अपमान करें। बल्कि अगर वह आपको कहीं मिल जाए तो उसे कुछ दान जरूर दें।
Advertisement
जूते और कपड़ो की न करें खरीदारी
शास्त्रों के अनुसार इस दिन जूते-कपड़े नहीं खरीदने चाहिए और न ही इस दिन नए कपड़े पहनना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 23:28 IST