Published 14:49 IST, August 28th 2024
Ganesh Chaturthi 2024: कब है गणेश चतुर्थी? घर में बैठा रहे हैं गणपति तो इन नियमों का पालन जरूरी
गणेथ चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। बाजार सजने लगे हैं और लोगों ने भी तैयारियां शुरू कर दीं।
Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में बप्पा के आगमन यानी गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वैसे तो पूरे देश में ही इस त्योहार को बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन गणेश चतुर्थी के दौरान महाराष्ट्र में अलग ही रौनक देखने को मिलती हैं। जगह-जगह पंडालों से लेकर लोगों के घरों से गणपति बप्पा विराजमान रहते हैं।
इस साल भी गणेथ चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। बाजार सजने लगे हैं और लोगों ने भी तैयारियां शुरू कर दीं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार गणेथ चतुर्थी कब है?
कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी?
हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार ये 7 सितंबर 2024 मंगलवार को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी 6 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 1 मिनट से आरंभ हो रही है और यह 7 सितंबर को 5 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि की मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन लोग अपने घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक विधिवत उनकी पूजा अर्चना करते हैं।
मान्यता के अनुसार गणेशजी की पूजा 1, 3, 5, 7, 10 और 11 दिन करके बप्पा की विदाई दे सकते हैं। इस बार अनंत चतुर्दशी 16 सितंबर को मनाई जाएगी।
गणेश जी पूजा में इन बातों का रखें ध्यान...
अगर आप अपने घर पर गणेश जी बैठाने वाले हैं, तो उनकी पूजा में कुछ विशेष बातों का अवश्य ध्यान रखें...
- बप्पा की मूर्ति के सामने हर रोज सुबह-शाम दीपक जरूर जलाएं और उनकी पूजा करें।
- बप्पा की मूर्ति स्थापित करते समय सही दिशा का ध्यान रखें। हर रोज उस स्थान को गंगाजल से पवित्र भी करें।
- पूजा में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।
- जितने दिन भी आप गणेश जी को अपने घर में विराजमान करें, तब तक कम से कम दिन में तीन वक्त का भोग लगाएं।
- जब तक बप्पा आपके घर में रहें उतने दिन सात्विक भोजन करें।
- गणेश चतुर्थी के दिन पूजा करने के साथ व्रत भी करें। वहीं, भगवान गणेश को मोदक का भोग भी अवश्य लगाएं।
Updated 14:51 IST, August 28th 2024