अपडेटेड 5 May 2025 at 17:55 IST

Mantra: भोजन ग्रहण करने से पहले कौन सा मंत्र बोला जाता है?

Sanskrit mantra before eating food: भोजन के पहले कौन सा मंत्र बोलना चाहिए? अन्न ग्रहण करने से पहले कौन सी प्रार्थना करनी चाहिए? जानें...

Which is the powerful mantra of Ganesh
Mantra: भोजन ग्रहण करने से पहले कौन सा मंत्र बोला जाता है? | Image: freepik ai

Sanskrit mantra before eating food: हिंदू शास्त्रों में कई परंपराओं का जिक्र हुआ है। उन्हीं में से एक है भोजन ग्रहण करने से पहले मंत्र बोलना। बता दें कि व्यक्ति को खाना खाने से पहले मां अन्नपूर्णा को स्मरण करना चाहिए और उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए। वहीं धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भोजन करने से पहले और बाद में मां अन्नपूर्णा के मंत्रों का जाप करने से न केवल माता प्रसन्न हो सकती हैं बल्कि जीवन में सुख व समृद्धि आ सकती है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपको अन्न ग्रहण करने से पहले कौन सी प्रार्थना करनी चाहिए, इसके अलावा भोजन के पहले कौन सा मंत्र बोलना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से…

अन्न ग्रहण करने से पहले कौन सी प्रार्थना करनी चाहिए?

अन्न ग्रहण करने से पहले विचार मन मे करना है, 
किस हेतु से इस शरीर का रक्षण पोषण करना है, 
हे परमेश्वर एक प्रार्थना नित्य तुम्हारे चरणो में, 
लग जाये तन मन धन मेरा मातृभूमि की सेवा में।

भोजन के पहले कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?

  • ब्रहमार्पणं ब्रहमहविर्‌ब्रहमाग्नौ ब्रहमणा हुतम् ।
    ब्रहमैव तेन गन्तव्यं ब्रहमकर्मसमाधिना ॥ 
    ॐ सह नाववतु ।
    सह नौ भुनक्तु ।
    सह वीर्यं करवावहै ।
    तेजस्विनावधीतमस्तु ।
    मा विद्‌विषावहै ॥
    ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:: ॥
  • अन्नपूर्णे सदा पूर्णे शंकरप्राणवल्लभे ।
    ज्ञान वैराग्य-सिद्ध्‌यर्थं भिक्षां देहिं च पार्वति ।।
    माता च पार्वती देवी पिता देवो महेश्वरः।
    बान्धवाः शिवभक्ताश्च स्वदेशो भुवनत्रयम्‌ ।।

भोजन के बाद करें इस मंत्र का जाप

अगस्त्यम कुम्भकर्णम च शनिं च बडवानलनम।
भोजनं परिपाकारथ स्मरेत भीमं च पंचमं ।।
अन्नाद् भवन्ति भूतानि पर्जन्यादन्नसंभवः।
यज्ञाद भवति पर्जन्यो यज्ञः कर्म समुद् भवः।।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: ये गुण व्यक्ति को बना सकते हैं कंगाल से अमीर, जानें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 17:55 IST