अपडेटेड 24 November 2025 at 13:48 IST

Career Mulank Weekly 24 To 30 November 2025: बिजनेस में होगा मुनाफा या जॉब में मिलेगा प्रमोशन? मूलांक से जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा आपका करियर

Weekly Career Numerology: अपनी जन्मतिथि की मदद लेकर आसानी से किसी भी व्यक्ति का मूलांक जानकर आप उनके बारे में कई चीजें पता लगा सकते हैं, लेकिन ये महज एक अंदाजा होता है। करियर में तरक्की, नए मौके, टीमवर्क और आपकी प्लानिंग सबसे बड़ा रोल निभाने वाली है।

weekly-career-mulank-from-24-to-30-november-2025-know-in-detail-by-expert-business-and-job-advice-moolank-numerology-tips
मूलांक | Image: Meta AI

Numerology Tips In Hindi: न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक आपके स्वभाव और करियर की दिशा को प्रभावित करता है। यह हफ्ता कई लोगों के लिए प्रमोशन, नई जिम्मेदारी या बिजनेस में मुनाफे के संकेत दे रहा है। ऐसे में अंक ज्योतिष विशेषज्ञ और आध्यात्मिक परामर्शदाता एवं उपचारक डॉ. मधु कोटिया ने बताया की इस हफ्ते में आपका करियर या जॉब कैसी रहने वाली हैं। तो आइये जानते हैं इस हफ्ते कैसा रहेगा आपका करियर-

मूलांक 1

इस हफ्ते तेज शुरुआत और जल्दी सफलता के योग हैं। सोमवार तक एक बड़ा लक्ष्य तय करें और उसी पर फोकस रखें। बीच हफ्ते सीनियर आपकी कार्यक्षमता परख सकते हैं, इसलिए अपना काम साफ और प्रोफेशनल ढंग से रखें। शुक्रवार को काम दूसरों को सौंपना सीखें।

करियर: प्रमोशन या सराहना मिल सकती है।

टिप: हर सुबह एक जरूरी मैसेज भेजें जो आपके रिश्तों को मजबूत करे।

Advertisement
Uploaded image

मूलांक 2

टीमवर्क में थोड़ी उलझन हो सकती है, लेकिन आप अपनी समझदारी से सब सुलझा लेंगे। आपकी प्लानिंग और शांति भरा व्यवहार लोगों को पसंद आएगा।

करियर: सीनियर से सराहना मिलेगी, भले ही धीरे-धीरे।

Advertisement

टिप: हर मीटिंग के बाद काम का छोटा सार जरूर भेजें।

मूलांक 3

इस हफ्ते आपके आइडियाज की खूब तारीफ होगी। सोमवार को नए विचार आएंगे और बुधवार तक कोई छोटा प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है।

करियर: पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पहचान मिल सकती है।

टिप: कुछ न कुछ नया शेयर करें, भले ही छोटा हो।

Uploaded image

मूलांक 4

इस हफ्ते आपकी ताकत है आपका अनुशासन। इस हफ्ते कोई सिस्टम सुधारने का मौका मिलेगा।

करियर: नई जिम्मेदारी मिल सकती है जो आगे फायदेमंद होगी।

टिप: रोज थोड़ा समय गहरे फोकस वाले काम को दें।

मूलांक 5

काम का बोझ थोड़ा ज्यादा रहेगा लेकिन समझदारी से संभाल लेंगे। नए मौके मिल सकते हैं, लेकिन फालतू चीजों से बचें।

करियर संकेत: बिजनेस में नई डील या जॉब में नया टास्क।

टिप: हर नए काम के साथ एक पुराना काम छोड़ें।

मूलांक 6

इस हफ्ते दूसरों की मदद करने से आपकी पहचान बढ़ेगी। क्लाइंट या टीम के साथ तालमेल मजबूत होगा।

करियर: भरोसा और सम्मान बढ़ेगा।

टिप: अपनी सीमाएं तय रखें, सबका काम अपने सिर न लें।

Uploaded image

मूलांक 7

यह इन जातकों के लिए शांति से गहराई में जाकर सोचने का समय है। इस हफ्ते रिसर्च या प्लानिंग से फायदा होगा।

करियर: स्ट्रेटेजी से जुड़ा मौका मिल सकता है।

टिप: अपने ज्ञान को लिखित रूप में शेयर करें।

मूलांक 8

8 मूलांक वालों के लिए काम में दबाव रहेगा लेकिन आप मजबूती से संभाल लेंगे। पैसों से जुड़ी बातें हो सकती हैं।

करियर: सैलरी, डील या प्रमोशन पर बात आगे बढ़ेगी।

टिप: साफ और स्पष्ट बातचीत करें।

मूलांक 9

इस हफ्ते पुराने काम पूरे करने का सही समय है। साथ ही, जो अधूरा है उसे खत्म करें।

करियर: नई शुरुआत के संकेत मिलेंगे।

टिप: हफ्ते के अंत में अपना पूरा काम रिव्यू करें।

Uploaded image

कुल मिलाकर कैसा रहेगा आपका करियर?

यह हफ्ता मेहनत, समझदारी और सही निर्णय लेने का है। जो लोग फोकस रखेंगे, उन्हें प्रमोशन, नई जिम्मेदारी या बिजनेस में मुनाफा जरूर मिलेगा।

यह जरूर पढ़ें:  Vastu Tips For Prosperity: घर में रख दें ये 5 चीजें, नहीं होगी पैसों की तंगी और जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, मिलेगी तरक्की

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 13:48 IST