अपडेटेड 10 April 2024 at 07:44 IST
Budhwar Ke Upay: करियर में आ रही रुकावटों को दूर करेंगे ये उपाय, सफलता चूमेगी कदम
Wednesday Remedies: अगर आप भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको बुधवार के दिन ये उपाय जरूर करने चाहिए।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Budhwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। जिसके अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश (Ganesh ji) की पूजा की जाती है। शास्त्रों में गणेश जी को विशेष स्थान प्राप्त है। जिसके तहत किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा किए जाने का विधान है।
कहा जाता है कि गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं अगर आपके करियर में अड़चनें आ रही हैं तो आपको भगवान गणेश की पूजा समेत बुधवार के दिन कुछ अचूक उपाय करने चाहिए। इन उपायों को करने से आपके करियर या बिजनेस में आ रही अड़चनें जल्द खत्म हो जाएंगी। चलिए जानते हैं ये उपाय कौन से हैं।
बुधवार के उपाय (Budhwar ke Upay in Hindi)
- करियर में सफलता पाने के लिए बुधवार के दिन स्नान आदि करके गणेश भगवान के चरणों को छूकर उनका आशीर्वाद लें और फिर गणेश जी की तस्वीर या प्रतिमा के सामने बैठकर 'श्री गणेशाय नम:' मंत्र का 21 बार जप करें।
- जीवन में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के दौरान हल्दी में थोड़ा-सा घी मिलाकर भगवान के मस्तक पर तिलक लगाएं। इससे आपके दुखों का निवारण होगा।
- कलह-क्लेश से छुटकारा पाने के लिए आपको बुधवार के दिन वक्रतुण्ड मंत्र का जप जरूर करना चाहिए। 21 बार इस मंत्र का जप करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
- बुधवार के दिन आप भगवान गणेश को नारियल जरूर अर्पित करें। इससे आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे और घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
- बुधवार के दिन आपको हरी मूंग की दाल का दान भी जरूर करना चाहिए। इससे आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी और सभी दुख-परेशानियों का नाश होगा।
- भगवान गणेश को खुश करने के लिए बुधवार के दिन हमेशा माथे पर केसर का तिलक लगाकर रखें। इससे आपके भीतर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन इस मुहूर्त में करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 07:44 IST