अपडेटेड 21 July 2024 at 22:40 IST

पत्नी संग रिश्ते में चाहिए मिठास? तो पुरुष जरूर करें Sawan सोमवार का उपवास, होते हैं कई और फायदे

Sawan Somwar का व्रत बहुत ही फलदायी माना जाता है। वहीं अगर इस व्रत को पुरुष रखते हैं, तो उन्हें इसके कई फायदे होते हैं। आइए जानते हैं।

Shiv ji
पुरुषों को रखना चाहिए सोमवार व्रत | Image: Freepik

Purusho Ko Kyu Rakhna Chahiye Sawan Somwar Ka Vrat: हिंदू धर्म में बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जाने वाला सावन का महीना कल से शुरू हो रहा है। सावन का पूरा महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। पूरे मास उनकी विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और व्रत रखने का विधान है। इस माह में पड़ने वाले सभी सोमवार को व्रत रखा जाता है। वैसे तो यह व्रत महिलाएं रखती हैं, लेकिन अगर इस व्रत को पुरुष रखते हैं, तो पत्नी संग उनके रिश्ते में मिठास आती है और इसके और भी कई फायदे होते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

हिंदू पंचाग के मुताबिक भोलेनाथ को समर्पित सावन माह (Sawan 2024) की शुरुआत इस साल 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से हो रही है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को होगा। इस माह में पूरे 5 सोमवार व्रत पड़ेंगे। ऐसे में अगर सावन सोमवार के व्रत पुरुष रखते हैं तो उनको कई फायदे होंगे।

सावन सोमवार का व्रत रखने से पुरुषों को होंगे ये फायदे

चंद्र की स्थिति मजबूत और रोगों से मुक्ति
अगर किसी पुरुष की कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति कमजोर है, तो ऐसे व्यक्ति को सावन में सोमवार का व्रत जरूर करना चाहिए। इससे शिव जी जल्द ही प्रसन्न होते हैं और यह व्रत पुरुष की कुंडली में चंद्र की स्थिति को मजबूत करने में कारगर होता है। साथ ही इस व्रत को करने से रोगों से मुक्ति मिलती है।

नौकरी-व्यवसाय में लगता है मन
अगर किसी पुरुष का मन नौकरी या व्यवसाय में नहीं लगता है, तो उसे सावन सोमवार का व्रत करना चाहिए। दरअसल, ज्योतिष के मुताबिक मन का कारक चंद्र होता है। ऐसे में जब पुरुष सावन सोमवार का व्रत रखता है, तो चंद्र को शांत करने में मदद मिलती है, जिससे नौकरी और व्यवसाय में व्यक्ति का मन लगने लगता है।

Advertisement

पापों से मिलती है मुक्ति
सावन में सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर महिलाओं की तुलना में पुरुषों से जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद उस पर बनाएं रखते हैं। साथ ही उस व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए
जिस भी पुरुष के वैवाहिक जीवन में परेशानियों आ रही हो उसे सावन में सोमवार का व्रत जरूर करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है और पति-पत्नी के बीच की सभी परेशानियां दूर होती है।

Advertisement

मनोकामनापूर्ति के लिए
मान्यता के मुताबिक सोमवार व्रत से कई तरह की समस्याओं का समाधान होता हैं। वहीं जब कोई पुरुष सावन में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना और व्रत करता है, तो वह बहुत ही आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं और व्यक्ति को दुखों से छुटकारा मिलता है। साथ ही उसकी मनोकामना भी पूरी होती है। 

यह भी पढ़ें… Sawan Vrat Tips: सोमवार व्रत में सेहत के साथ नहीं करना चाहते हैं खिलवाड़? भूलकर भी न करें ये गलती

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 22:40 IST