Published 11:44 IST, September 17th 2024
Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा में जरूर बोलें उनके 108 नाम, बरसेगी कृपा
Vishwakarma Puja 108 Names 2024: विश्वकर्मा पूजा में यदि उनके 108 नामों को बोला जाए तो इससे कृपा प्राप्त हो सकती है। जानते हैं इन नामों के बारे में...
Vishwakarma Puja 108 Names 2024 | Image:
freepik
Vishwakarma Puja 108 Names 2024: 17 सितंबर यानी आज विश्वकर्मा पूजा के दौरान यदि आप उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कोई अलग से पूजा करने की जरूरत नहीं हैं। ऐसे में यदि आप आज के दिन विश्वकर्मा भगवान से जुड़े कुछ नामों का जाप कर सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप आज के दिन किन नामों को पूजा के दौरान बोल सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
विश्वकर्मा के 108 नाम…
- ॐ विश्वकर्मणे नमः
- ॐ विश्वात्मने नमः
- ॐ विश्वस्माय नमः
- ॐ विश्वधाराय नमः
- ॐ विश्वधर्माय नमः
- ॐ विरजे नमः
- ॐ विश्वेक्ष्वराय नमः
- ॐ विष्णवे नमः
- ॐ विश्वधराय नमः
- ॐ विश्वकराय नमः
- ॐ वास्तोष्पतये नमः
- ॐ विश्वभंराय नमः
- ॐ वर्मिणे नमः
- ॐ वरदाय नमः
- ॐ विश्वेशाधिपतये नमः
- ॐ वितलाय नमः
- ॐ विशभुंजाय नमः
- ॐ विश्वव्यापिने नमः
- ॐ देवाय नमः
- ॐ धार्मिणे नमः
- ॐ धीराय नमः
- ॐ धराय नमः
- ॐ परात्मने नमः
- ॐ पुरुषाय नमः
- ॐ धर्मात्मने नमः
- ॐ श्वेतांगाय नमः
- ॐ श्वेतवस्त्राय नमः
- ॐ हंसवाहनाय नमः
- ॐ त्रिगुणात्मने नमः
- ॐ सत्यात्मने नमः
- ॐ गुणवल्लभाय नमः
- ॐ भूकल्पाय नमः
- ॐ भूलेंकाय नमः
- ॐ भुवलेकाय नमः
- ॐ चतुर्भुजय नमः
- ॐ विश्वरुपाय नमः
- ॐ विश्वव्यापक नमः
- ॐ अनन्ताय नमः
- ॐ अन्ताय नमः
- ॐ आह्माने नमः
- ॐ अतलाय नमः
- ॐ आघ्रात्मने नमः
- ॐ अनन्तमुखाय नमः
- ॐ अनन्तभूजाय नमः
- ॐ अनन्तयक्षुय नमः
- ॐ अनन्तकल्पाय नमः
- ॐ अनन्तशक्तिभूते नमः
- ॐ अतिसूक्ष्माय नमः
- ॐ त्रिनेत्राय नमः
- ॐ कंबीघराय नमः
- ॐ ज्ञानमुद्राय नमः
- ॐ सूत्रात्मने नमः
- ॐ सूत्रधराय नमः
- ॐ महलोकाय नमः
- ॐ जनलोकाय नमः
- ॐ तषोलोकाय नमः
- ॐ सत्यकोकाय नमः
- ॐ सुतलाय नमः
- ॐ सलातलाय नमः
- ॐ महातलाय नमः
- ॐ रसातलाय नमः
- ॐ पातालाय नमः
- ॐ मनुषपिणे नमः
- ॐ त्वष्टे नमः
- ॐ देवज्ञाय नमः
- ॐ पूर्णप्रभाय नमः
- ॐ ह्रदयवासिने नमः
- ॐ दुष्टदमनाथ नमः
- ॐ देवधराय नमः
- ॐ स्थिर कराय नमः
- ॐ वासपात्रे नमः
- ॐ पूर्णानंदाय नमः
- ॐ सानन्दाय नमः
- ॐ सर्वेश्वरांय नमः
- ॐ परमेश्वराय नमः
- ॐ तेजात्मने नमः
- ॐ परमात्मने नमः
- ॐ कृतिपतये नमः
- ॐ बृहद् स्मणय नमः
- ॐ ब्रह्मांडाय नमः
- ॐ भुवनपतये नमः
- ॐ त्रिभुवनाथ नमः
- ॐ सतातनाथ नमः
- ॐ सर्वादये नमः
- ॐ कर्षापाय नमः
- ॐ हर्षाय नमः
- ॐ सुखकत्रे नमः
- ॐ दुखहर्त्रे नमः
- ॐ निर्विकल्पाय नमः
- ॐ निर्विधाय नमः
- ॐ निस्माय नमः
- ॐ निराधाराय नमः
- ॐ निकाकाराय नमः
- ॐ महदुर्लभाय नमः
- ॐ निमोहाय नमः
- ॐ शांतिमुर्तय नमः
- ॐ शांतिदात्रे नमः
- ॐ मोक्षदात्रे नमः
- ॐ स्थवीराय नमः
- ॐ सूक्ष्माय नमः
- ॐ निर्मोहय नमः
- ॐ धराधराय नमः
- ॐ स्थूतिस्माय नमः
- ॐ विश्वरक्षकाय नमः
- ॐ दुर्लभाय नमः
- ॐ स्वर्गलोकाय नमः
- ॐ पंचवकत्राय नमः
- ॐ विश्वलल्लभाय नमः
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 11:47 IST, September 17th 2024