Published 09:04 IST, November 26th 2024
Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी की पूजा में जरूर पढ़ें ये आरती, सभी मुराद होंगी पूरी
Utpanna Ekadashi 2024 Aarti: आज उत्पन्ना एकादशी के मौके पर पूजा करते समय इन दो आरती का पाठ जरूर करें।
Utpanna Ekadashi 2024 Aarti: आज यानी मंगलवार, 26 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi 2024) मनाई जा रही है। हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन उत्पन्ना एकादशी मनाई जाती हैं। यह दिन भगवान श्री हरि को समर्पित है। इस दिन श्री हरि यानी भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करने के साथ-साथ व्रत भी किया जाता है।
कहते हैं उत्पन्ना एकादशी के दिन विष्णुजी की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप दूर हो जाते हैं और उसके घर में खुशहाली बनी रहती है। ऐसे में श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए आप पूजा करते समय इन दो आरती का पाठ कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
एकादशी माता की आरती (Ekadashi Mata Ki Aarti)
ॐ जय एकादशी, जय एकादशी, जय एकादशी माता,
विष्णु पूजा व्रत को धारण कर, शक्ति मुक्ति पाता।
ॐ जय एकादशी...
तेरे नाम गिनाऊं देवी, भक्ति प्रदान करनी,
गण गौरव की देनी माता, शास्त्रों में वरनी।
ॐ जय एकादशी...
मार्गशीर्ष के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना, विश्वतारनी जन्मी,
शुक्ल पक्ष में हुई मोक्षदा, मुक्तिदाता बन आई।
ॐ जय एकादशी...
पौष के कृष्णपक्ष की, सफला नामक है,
शुक्लपक्ष में होय पुत्रदा, आनंद अधिक रहै।
ॐ जय एकादशी...
नाम षटतिला माघ मास में, कृष्णपक्ष आवै,
शुक्लपक्ष में जया, कहावै, विजय सदा पावै।
ॐ जय एकादशी...
विजया फागुन कृष्णपक्ष में शुक्ला आमलकी,
पापमोचनी कृष्ण पक्ष में, चैत्र महाबलि की।
ॐ जय एकादशी...
चैत्र शुक्ल में नाम कामदा, धन देने वाली,
नाम वरूथिनी कृष्णपक्ष में, वैसाख माह वाली।
ॐ जय एकादशी...
शुक्ल पक्ष में होय मोहिनी, अपरा ज्येष्ठ कृष्णपक्षी,
नाम निर्जला सब सुख करनी, शुक्लपक्ष रखी।
ॐ जय एकादशी...
योगिनी नाम आषाढ में जानों, कृष्णपक्ष करनी,
देवशयनी नाम कहायो, शुक्लपक्ष धरनी।
ॐ जय एकादशी...
कामिका श्रावण मास में आवै, कृष्णपक्ष कहिए,
श्रावण शुक्ला होय पवित्रा, आनंद से रहिए।
ॐ जय एकादशी...
अजा भाद्रपद कृष्णपक्ष की, परिवर्तिनी शुक्ला,
इन्द्रा आश्चिन कृष्णपक्ष में, व्रत से भवसागर निकला।
ॐ जय एकादशी...
पापांकुशा है शुक्ल पक्ष में, आप हरनहारी,
रमा मास कार्तिक में आवै, सुखदायक भारी।
ॐ जय एकादशी...
देवोत्थानी शुक्लपक्ष की, दुखनाशक मैया,
पावन मास में करूं विनती, पार करो नैया।
ॐ जय एकादशी...
परमा कृष्णपक्ष में होती, जन मंगल करनी,
शुक्ल मास में होय पद्मिनी, दुख दारिद्र हरनी।
ॐ जय एकादशी...
जो कोई आरती एकादशी की, भक्ति सहित गावै,
जन गुरदिता स्वर्ग का वासा, निश्चय वह पावै।
ॐ जय एकादशी...
जय जगदीश हरे आरती (Jai Jagdish Hare Aarti)
ॐ जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट,
दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे।
ॐ जय जगदीश हरे...
जो ध्यावे फल पावे,
दुःख बिनसे मन का,
स्वामी दुःख बिनसे मन का।
सुख सम्पति घर आवे,
सुख सम्पति घर आवे,
कष्ट मिटे तन का।
ॐ जय जगदीश हरे...
मात पिता तुम मेरे,
शरण गहूं किसकी,
स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा,
तुम बिन और न दूजा,
आस करूं मैं जिसकी।
ॐ जय जगदीश हरे...
तुम पूरण परमात्मा,
तुम अन्तर्यामी,
स्वामी तुम अन्तर्यामी।
पारब्रह्म परमेश्वर,
पारब्रह्म परमेश्वर,
तुम सब के स्वामी।
ॐ जय जगदीश हरे...
तुम करुणा के सागर,
तुम पालनकर्ता,
स्वामी तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख फलकामी,
मैं सेवक तुम स्वामी,
कृपा करो भर्ता।
ॐ जय जगदीश हरे...
तुम हो एक अगोचर,
सबके प्राणपति,
स्वामी सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय,
किस विधि मिलूं दयामय,
तुमको मैं कुमति।
ॐ जय जगदीश हरे...
दीन-बन्धु दुःख-हर्ता,
ठाकुर तुम मेरे,
स्वामी रक्षक तुम मेरे।
अपने हाथ उठाओ,
अपने शरण लगाओ,
द्वार पड़ा तेरे।
ॐ जय जगदीश हरे...
विषय-विकार मिटाओ,
पाप हरो देवा,
स्वामी पाप (कष्ट) हरो देवा।
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
सन्तन की सेवा।
ॐ जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट,
दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे।
ॐ जय जगदीश हरे।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 09:04 IST, November 26th 2024