अपडेटेड 5 November 2024 at 22:46 IST

Chhath Puja: क्या कुंवारी कन्याएं कर सकती हैं छठ व्रत? नहीं... तो क्या है इसके पीछे का कारण

Chhath में सूर्य देव और छठी मइया की पूजा की जाती है, लेकिन इस पूजा को कुछ लोगों को करना वर्जित माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन छठ पूजा नहीं कर सकता ह

Chhath Puja
क्या कुंवारी कन्याएं कर सकती हैं छठ पूजा व्रत? | Image: Freepik

Kunwari Kanya Kyu Nahi Kar Sakti Chhath Puja?: बिहार समेत पूरे पूर्वांचल में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ छठ ( Chhath Puja) का महापर्व मनाया जाता है। यह पर्व 4 दिनों तक चलता है, जिसमें 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास भी रखा जाता है। वहीं इसमें कुछ कड़े नियमों का पालन भी करना होता है। शास्त्रों में छठ (Chhath Vrat) व्रत कुछ लोगों के लिए वर्जित भी माना गया है। अगर आप भी यह व्रत करने जा रहे हैं, तो पहले जान लें कि किन लोगों को छठ करना चाहिए और किन लोगों को नहीं।

शास्त्रों के मुताबिक छठ पूजा (Kaun Kaun Kar Sakta Hai Chhath Vrat) का व्रत न सिर्फ कठिन होता हैं, बल्कि इसमें कई कड़े नियमों का पालन भी करना होता है। बता दें कि इस व्रत को सधवा और विधवा महिला के अलावा विवाहित पुरुष भी कर सकते हैं। वहीं अगर कोई पुरुष इस व्रत को करने जा रहा है, तो फिर वह विवाहित होना चाहिए या फिर उसका जनेऊ यानी यज्ञोपवितम संस्कार हो चुका हो, वही पुरुष (Kya Purush Kar Skate Hai Chhath Vrat) इस व्रत को कर सकता है। वहीं कई लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि क्या यह व्रत कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

क्या कुंवारी कन्याएं कर सकती हैं Chhath Puja का व्रत?

बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बहुत ही खास माने जाने वाले छठ पूजा (Kya Kunwari Kanya Chhath Vrat Kar Skati Hai) को कोई भी व्यक्ति कर सकता है, लेकिन इस व्रत को भूलकर भी किसी कुंवारी कन्या को नहीं करना चाहिए। अब ऐसे में यह आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्यों? तो चलिए आपके इस प्रश्न का भी उत्तर देते हैं।  

कुंवारी कन्याओं को क्यों नहीं करना चाहिए छठ का व्रत?

Chhath Puja में छठी मइया के साथ ही सूर्य देव की भी उपासना की जाती है। इसलिए इस व्रत को कुंवारी कन्याओं को नहीं करना चाहिए। इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है। कथा के मुताबिक कुंती ने कुंवारी अवस्था में ही सूर्य देवा की उपासना की थी और वह मां बन गई थी। इस वजह से कुंवारी लड़कियों को सूर्य की उपासना और छठ व्रत करना इस समय से वर्जित है।

Advertisement

व्रतियों को किन बातों का रखा चाहिए ध्यान?

  • छठ पूजा में व्रतियों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।
  • इस व्रत में सफाई का विशेष ध्यान देना होता है। गंदे हाथों से प्रसाद नहीं बनाना चाहिए।
  • सूर्य देवता को जिस बर्तन में अर्घ्य देते हों वो ग्लास, स्टेनलेस स्टील या चांदी का नहीं होना चाहिए।
  • छठ पूजा का प्रसाद उस जगह नहीं बनाना चाहिए जहां खाना बनता है। बल्कि किसी साफ-सफाई वाली अलग जगह पर प्रसाद बनाना चाहिए।
  • प्रसाद में केला चढ़ाना जरूरी है।
  • व्रतियों को फर्श पर चादर डालकर सोना चाहिए उन्हें भूल से भी बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए।
  • अगर आप पहली बार व्रत करने जा रहे हैं, तो इन नियमों का पालन जरूर करें।

यह भी पढ़ें… 'डर-खुशी, उत्साह और...' पहली बार Akshara Singh कर रही हैं छठ पूजा व्रत, बताया दिल का हाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 22:46 IST