अपडेटेड 17 June 2025 at 13:19 IST
Hanuman Chalisa: मंगलवार के दिन जरूर करें हनुमान चालीसा के इस दोहे का पाठ, बजरंगबली की बरसेगी कृपा
Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा का ऐसा कौन सा दोहा है, जिससे सभी कष्ट दूर हो सकते हैं, जानतें हैं इस लेख के माध्यम से...
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Hanuman Chalisa: बता दें कि मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। ऐसे में लोग मंगलवार के दिन न केवल व्रत रखते हैं बल्कि हर उन उपायों को भी करते हैं, जिससे हनुमान जी की कृपा बरसती है। लेकिन आप जानते हैं कि हनुमान चालीसा एक ऐसा पाठ है, जिसे करने से हनुमान जी बेहद ही प्रसन्न होते हैं। साथ ही इस पाठ को करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है बल्कि भय से भी मुक्ति मिलती है।
मान्यता है कि जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है उससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और जीवन से परेशानियों का अंत भी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान चालीसा में भी एक दोहा है, जिसका यदि जाप किया जाए तो इससे जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं। ऐसे में इस दोहे के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हनुमान चालीसा का ऐसा कौन सा दोहा है, जिससे सभी कष्ट दूर हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
हनुमान चालीसा का दोहा
बता दें कि हनुमान जी आठ प्रकार की सिद्धियां और 9 प्रकार के वैभव के स्वामी कहे गए हैं। ये वर माता सीता ने ही हनुमान जी को दिया है। ऐसे में उनकी हनुमान चालीसा पढ़ते हैं शुरू में दोहे के रूप में एक प्रार्थना आती है-
Advertisement
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनऊँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।।
बुद्धिहीन तनु जानिकै, सुमिरां पवनकुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार।।
अर्थ- बता दें कि इसका अर्थ है कि मैं अपने प्रभु के चरणों की धूल से अपने हृदय रुपी दर्पण को स्वच्छ करके श्री राम के निर्मल यश का वर्णन करता हूं जो 4 कामनाओं को देने वाले हैं। मैं स्वयं को बुद्धिहीन जानकर पवन कुमार का स्मरण करता हूं कि मुझे बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करें। मेरे शरीर के कष्टों और विकारों को दूर करें।
Advertisement
जैसा कि इसके अर्थ से ही पता चल रहा है यदि कोई व्यक्ति इस दोहे का जाप करता है तो वह अपने लिए बल, बुद्धि और विद्या मांगता है। साथ ही शरीर के सभी कष्टों को हरने की प्रार्थना करता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 13:19 IST