अपडेटेड 13 February 2024 at 10:43 IST

पैसों की तंगी से हैं परेशान तो मंगलवार के दिन जरूर करें नींबू और लौंग के ये उपाय, खूब बरसेगा धन!

Mangalwar ke Upay: कारोबार में तरक्की और घर में खुशहाली लाने के लिए मंगलवार के दिन ये उपाय जरूर करें।

Follow : Google News Icon  
Hanuman ji
मंगलवार के उपाय | Image: Shutterstock

Mangalwar ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है। जिसके अनुसार मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा अर्चना किए जाने का प्रावधान है। माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति पूरी आस्था के साथ मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का व्रत कर उनकी पूजा करता है तो भगवान उसे मनचाहा फल देते हैं।

ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का व्रत करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको मंगलवार के दिन उनका व्रत-पूजन करने के साथ-साथ कुछ विशेष उपाय भी जरूर करने चाहिए। इन उपायों से बजरंगबली अपने भक्त की मनोकामना जल्दी पूरे करते हैं। तो चलिए जानते है इन उपायों के बारे में।

मंगलवार के दिन करें ये उपाय

  • अगर आपको आर्थिक स्तर पर बार-बार तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर नींबू और लौंग का उपाय करना चाहिए। इसके लिए आपको हनुमान जी के मंदिर में जाकर भगवान की मूर्ति के सामने एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगानी है और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करना है। पाठ पूरा होते ही इस नींबू को मंदिर में ही छोड़ दें। इस उपाय से जीवन और कारोबार में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
  • घर में आ रही परेशानी और कारोबार में उत्पन्न हो रही अड़चनों को खत्म करने के लिए मंगलवार के दिन आपको किसी भी हनुमान मंदिर के पास एक नींबू का पेड़ लगाना है और उसमें रोजाना पानी डालना है। ये उपाय आपका भाग्य बदलकर रख देगा। इससे आपके कारोबार में भी खूब तरक्की होगी।
  • लोगों की बुरी नजर से खुद को और परिवार-कारोबार को बचाने के लिए मंगलवार के दिन घर, दुकान और गाड़ी पर नींबू और हरी मिर्च को एक काले रंग के धागे में लगाकर टांग दें। इससे बुरी नजर का असर खत्म हो जाता है।

ये भी पढ़ें : ओवर ईटिंग की आदत ने बढ़ा दिया है मोटापा, अपना लें ये टिप्स, कम लगेगी भूख; घटने लगेगा वजन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 February 2024 at 10:43 IST