Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 17:22 IST

15 जून को सूर्य देवता मिथुन राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, धन-लाभ का बन रहा योग

15 जून 2025 को सूर्य मिथुन में प्रवेश करेंगे, जिससे मिथुन, सिंह, तुला और कुंभ राशियों के लिए राजयोग बनेगा और कई और राशियों का भाग्य बढ़ेगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Representative image of zodiac signs
इन राशियों की चमकेगी किस्मत | Image: Freepik

Surya Dev Transit in Mithun Rashi 2025: 15 जून 2025, रविवार को सूर्यदेव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। यह गोचर एक महीने तक प्रभावी रहेगा और इसे मिथुन संक्रांति कहा जाता है। इस अवधि में सूर्य, बुध और गुरु के साथ त्रिग्रही योग बनेगा, जो खास फलदायी माना जा रहा है। 

दरअसल, सूर्य लगभग एक महीने तक इसी राशि में रहेंगे। इस दौरान सूर्य के साथ बुध और गुरु भी मिथुन में रहेंगे, जिससे त्रिग्रही योग बनेगा। खास बात यह है कि गुरु 12 साल बाद मिथुन में आए हैं। सूर्य और गुरु की युति से 'गुरु आदित्य राजयोग' बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस बदलाव से किन राशियों की किस्मत चमक सकती है। 

किन राशियों की चमकेगी किस्मत?

1. मिथुन राशि (Gemini):

सूर्य आपके लग्न भाव में प्रवेश करेगा जिससे आत्मविश्वास और कार्यक्षमता बढ़ेगी। व्यवसाय में विस्तार और निवेश से लाभ संभव है। भूमि या वाहन क्रय के योग बन सकते हैं। सूर्य-बुध-गुरु की युति से बन रहा गुरु आदित्य राजयोग आपको प्रतिष्ठा और आर्थिक लाभ देगा।

2. सिंह राशि (Leo):

आपके राशि स्वामी सूर्य 11वें भाव में प्रवेश कर रहे हैं। यह आय वृद्धि, प्रमोशन और लंबे समय से रुकी योजनाओं को गति देगा। वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपके प्रयासों का प्रतिफल मिलेगा।

3. तुला राशि (Libra):

सूर्य का गोचर आपके भाग्य स्थान में हो रहा है, जिससे रुके हुए कार्य पूरे होंगे। विदेश यात्रा और उच्च शिक्षा में सफलता संभव है। नौकरी में पदोन्नति और व्यवसाय में नई शुरुआत के संकेत हैं। अध्यात्मिक रुचियों में भी वृद्धि हो सकती है।

4. कुंभ राशि (Aquarius):

सूर्य पंचम भाव में गोचर करेंगे, जिससे शिक्षा, संतान और प्रेम जीवन में शुभ संकेत मिलेंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता और अचानक धन लाभ की संभावना है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और नई सोच के साथ निर्णय लेने में सफलता मिलेगी। 

सूर्यदेव का यह गोचर खासतौर से उन राशियों के लिए लाभकारी है जहां यह लाभ, लग्न, भाग्य या पंचम भाव में हो रहा है। त्रिग्रही योग और गुरु आदित्य राजयोग की उपस्थिति से कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सोनम और राज के बीच अफेयर था? नहीं, भाई गोविंद ने किया बड़ा खुलासा

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 17:22 IST