अपडेटेड 15 July 2025 at 23:11 IST

Surya Mangal Mahayuti: सूर्य और मंगल की युति से इन जातकों को मिलेगा धन-यश, जानें किन राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कई राशियों में बदलाव होंगे। ऐसा इसलिए तुला राशि में मंगल और सूर्य की युति बनने जा रही है।

Representative image of zodiac signs
Representative image of zodiac signs | Image: Freepik

Surya and Mangal Conjunction: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रह को प्रतिष्ठा, आत्मविश्वास, नौकरी, राजनीति और करता-धरता माना गया है। वहीं मंगल ग्रह को साहस, वीरता, क्रोध और रक्त का कारक माना जाता है। बता दें कि लगभग 18 सालों के बाद में सूर्य और मंगल की महायुति बनने जा रही है। यह अक्टूबर के महीने में बनती नजर आ रही है।

इन दोनों की युति तुला राशि में बनती नजर आ रही है। इसका प्रभाव कुछ राशियों में पड़ेगा और इससे उनका गोल्डन टाइम शुरू हो जाएगा।

धनु राशि

सूर्य और मंगल की महायुति आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा लेकर आ सकती है। यह संयोग आपके जीवन में पैसे कमाने का नया मौका लेकर आ सकता है। वहीं आपको नए-नए काम मिल सकते हैं, जिससे आपको धन लाभ प्राप्त होगा। निवेश करने से भी आपको लाभ मिल सकता है। संतान के जीवन से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नई चीजों में दिलचस्पी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Uploaded image

मकर राशि

मंगल और सूर्य की युति से आपका समय अनुकूल हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इनके संयोग से मकर राशि कर्म राशि बन जाएगी। कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा और जॉब करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है। कारोबारियों को नई-नई तरक्की के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: चिड़चिड़े मिजाज की होती हैं इन मूलांक की लड़कियां

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 15 July 2025 at 23:11 IST