अपडेटेड 8 September 2024 at 23:37 IST

Somwar Upay: बेहद खास होता है भादो का सोमवार, शिवलिंग का ये उपाय खोल सकता है बंद किस्मत का ताला

Somwar Upay: भादो माह की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने के सोमवार बहुत ही खास होते हैं। ऐसे में इस दिन कुछ उपायों को करने से बंद किस्मत के ताले खुल सकते हैं।

shivling
भादो सोमवार उपाय | Image: shutterstock

Bhado Somwar Upay: सावन माह के बाद भाद्रपद यानी भादो मास की शुरुआत हो चुकी है। ये महीना पूजा-पाठ के लिए बहुत ही खास माना जाता है। इस महीने में कई बड़े और महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व पड़ते हैं। वहीं सावन की तरह ही इस महीने में भी शिव परिवार की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में भादो के सोमवार को बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन भगवान शंकर की विधिवत पूजा अर्चना और व्रत करने का विधान है। वहीं इस दिन अगर शिवलिंग से जुड़े कुछ उपायों को किया जाए तो भगवान शंकर उसकी बंद किस्मत के ताले खोल सकते हैं। आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं।

अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 9 और हिंदी यानी चंद्र कैलेंडर के मुताबिक 6 महीना भाद्रपद का होता है। इसे भादो के नाम से भी जाना जाता है। इस माह में कृष्ण जन्माष्टमी, श्राद्ध और गणेश चतुर्थी समेत कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ते हैं। वहीं इस महीने में शिव परिवार की पूजा का विशेष महत्व है तो इस मास को और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बनाता है।

भाद्रपद के सोमवार पर शिवलिंग पर करें ये उपाय

भाद्रपद में शिव परिवार की पूजा करने का विशेष विधान है। ऐसे में अगर इस महीने में भगवान शंकर को खुश करना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन शिवजी से जुड़े कुछ उपायों को जरूर करना चाहिए।

शिवलिंग पर चढ़ाएं केसर वाला दूध
भाद्रपद के सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करें। इससे आपकी शादी में आ रही रुकावटें दूर होती है। इसके साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं।

Advertisement

धन प्राप्ति के लिए
धन प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए, लेकिन ध्यान रखें गोलियां खिलाते समय भगवान शिव का ध्यान करते रहें।

इच्छापूर्ति के लिए
अगर आपकी कोई इच्छा हैं तो उसे पूरा करने के लिए सोमवार के दिन 21 बेल पत्रों पर चंदन से 'ऊं नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। बेलपत्र अर्पित करने के बाद अपनी इच्छा मन में बोले इससे आपकी मनोकामना भगवान शंकर जल्द ही पूरी करते हैं।

Advertisement

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए
अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें।

जीवन में आ रही मुश्किलों के लिए
जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं।

यह भी पढ़ें… Ganesh Chaturthi 2024: कब है अनंत चतुर्दशी, कितने दिन में कर सकते हैं गणेश जी का विसर्जन?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 September 2024 at 23:37 IST