अपडेटेड 6 November 2024 at 20:43 IST
कल से पापी ग्रह के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे शुक्र, इन राशियों को मिलेगा लाभ, धन-वैभव की होगी बरसात!
Astrology के मुताबिक दैत्यों के गुरु शुक्र जल्द ही पापी ग्रह के नक्षत्र मूल में प्रवेश करने वाले है। हालांकि इससे कुछ राशियों को विशेष लाभ हो सकता है।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Shukra Nakshtra Parivartan: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में दैत्यों के गुरु शुक्र ग्रह को प्रेम, आकर्षण, धन-वैभव और सुंदरता का कारक माना जाता है। इस ग्रह के राशि परिवर्तन का असर 12 की 12 राशियों पर किसी न किसी तरह से जरूर पड़ता है। वहीं शुक्र ग्रह (Shukra Grah Gochar) कल यानी गुरुवार 7 नवंबर, 2024 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वैदिक पंचांग के मुताबिक इस समय ज्येष्ठा नक्षत्र में विराजमान शुक्र (Shukra Grah) कल से नक्षत्र परिवर्तन करके मूल नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह केतु का नक्षत्र होता है। ऐसे में इस नक्षत्र में शुक्र के प्रवेश से कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि हम इस आर्टिकल में उन राशियों के बारे में जानेंगे जिन्हें इस परिवर्तन से लाभ मिलने वाला है।
वैदिक पंचांग (Vedic Calendar) और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक 27 नक्षत्रों में से 19वां नक्षत्र मूल माना जाता है। जिसके स्वामी केतु है और राशि स्वामी गुरु (Guru Rashi) हैं। इस नक्षत्र का स्वभाव बहुत ही मिलनसार और शांतिपूर्ण होता है। ऐसे में शुक्र इस नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका फायदा कुछ राशियों को मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।
इन राशियों को मिलेगा शुक्र नक्षत्र परिवर्तन का लाभ
मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
शुक्र ग्रह (Shukra Grah) के नक्षत्र परिवर्तन का पूरा-पूरा लाभ मेष राशि के जातकों को मिलने वाला है, क्योंकि इस राशि के दूसरे और सातवें भाव में शुक्र स्वामी होकर मूल नक्षत्र में धनु राशि के नौवें भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में मेष राशि वालों के लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे, भाग्य का साथ मिलेगा, करियर क्षेत्र में लाभ होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं।। वहीं अगर बात लव लाइफ (Love Life) की करें तो यह भी अच्छी जाने वाली है और पार्टनर के साथ अच्छा समय बीत सकता है।
वृषभ राशि (Vrishabh Rashi/Taurus)
शुक्र ग्रह (Shukra grah) नक्षत्र परिवर्तन करके वृषभ राशि के पहले और छठे भाव के स्वामी होकर मूल नक्षत्र में धनु राशि (Sagittarius) में रहकर आठवें भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के लिए भी यह परिवर्तन काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। एक तरफ जहां पैतृक संपत्ति, शेयर मार्केट के जरिए लाभ के योग बन रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आपके द्वारा किए गए काम से उच्छ अधिकारी खुश होंगे और आपकी प्रसंसा करेंगे। व्यापार (Business) में लाभ हो सकता है।
Advertisement
कन्या राशि (kanya Rashi/Virgo Sun Sign)
शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करके कन्या राशि (Virgo Sun Sign) के चौथे भाव में विराजमान रहेंगे। साथ ही मूल नक्षत्र में रहकर शुक्र इस राशि के जातकों के लिए विशेष लाभ के योग बना रहे हैं। सुख-समृद्धि के साथ इस राशि वालों के सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग के साथ मान-सम्मान भी मिलेगा। व्यापार के लिए बनाई गई रणनीति काम आ सकती है। इस समय आप प्रतिद्वंदियों पर हावी हो सकते हैं। कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है और लव लाइफ (Love Life) के साथ दांपत्य जीवन (Married Life) भी अच्छा साबित होगा।
यह भी पढ़ें… Grah Gochar: देव दिवाली पर शनि-गुरु बदल रहे हैं चाल, चमकेगा इन 3 राशियों की किस्मत का सितारा!
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 6 November 2024 at 20:43 IST