अपडेटेड 30 October 2025 at 14:52 IST

Shukra Gochar 2025: तुलसी विवाह के दिन शुक्र को होगा महागोचर, इन 4 राशियों की बल्ले-बल्ले, मिलेगा धन और शोहरत

Shukra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों का विशेष महत्व है। वहीं तुलसी विवाह के दिन शुक्र महागोचर करने जा रहा है। जिससे कुछ राशियों को लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Shukra Gochar 2025
Shukra Gochar 2025 | Image: Freepik

Shukra Gochar 2025: हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह पावन त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया जाता है, जो सृष्टि के पालनहार के चार महीने के शयन काल के बाद उनके जाग्रत होने का प्रतीक है। इस साल यह शुभ तिथि 1 नवंबर को पड़ रही है।

ज्योतिष की गणनाओं के अनुसार, इस दिन एक अत्यंत शुभ और दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो कई राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोल देगा। आपको बता दें, 1 नवंबर को ग्रहों के राजकुमार  शुक्र अपनी स्वराशि तुला में गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में, शुक्र को धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। शुक्र का अपनी ही राशि तुला में आना पंचमहापुरुष योगों में से एक अत्यंत शक्तिशाली 'मालव्य राजयोग' का निर्माण करेगा। 

अब ऐसे में 4 राशियों के लिए ये महागोचर शुभ परिणाम लेकर आया है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

मिथुन राशि वालों को मिलेगा शुभ परिणाम 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर भाग्यशाली माना जा रहा है। इस राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं। आपकी कोई मनोकामना भी पूरी हो सकती है। आपके स्वास्थ्य में पहले से सुधार हो सकता है। अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो सफल जरूर होंगे।

Advertisement

कन्या  राशि वालो को मिलेगी खुशखबरी 

शुक्र का यह गोचर आपके जीवन में प्रेम और मधुरता की नई बहार लेकर आ रहा है। आपके जीवनसाथी की तलाश अब पूरी हो सकती है। शुक्र ग्रह के प्रभाव से आपके संबंधों में नयापन और मिठास घुलेगी, जिससे रिश्ते पहले से कहीं अधिक मजबूत होंगे। आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है।

तुला राशि वाले लेंगे नया घर 

तुला राशि में शुक्र का गोचर अत्यंत शुभ और लाभदायक सिद्ध होगा। आपके रिश्तों में मधुरता लाएगी, खासकर उन लोगों के लिए जिनके संबंधों में हाल ही में गलतफहमियां या तनाव रहा है।  पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और घर के लिए किसी नई वस्तु की खरीदारी के भी प्रबल योग बन रहे हैं, जिससे भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Weight Loss: वजन घटाने के लिए ये पत्ता किसी चमत्कार से कम नहीं, आज से ही खाना शुरू कर दें; तुरंत दिखेगा असर

मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत 

मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर अत्यंत शुभ फलदायी सिद्ध होगा। विदेश से संबंधित कोई भी योजना या संपर्क आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक साबित हो सकता है।  प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। तुलसी विवाह जैसे पवित्र और मंगलकारी समय में शुरू किए गए कार्य शुभ फल देंगे। इस दौरान भाग्य आपका पूरा साथ देगी। 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 October 2025 at 14:52 IST