अपडेटेड 28 June 2025 at 22:16 IST
Shukra Gochar 2025 Impact: दौरान यह सभी 12 राशियों में अच्छे या बुरे प्रभाव लेकर आता है, जिसकी वजह से जीवन में या तो तरक्की होती है या आपका किसी तरह का नुकसान हो सकता है। बता दें कि 29 जून 2025 को शुक्र मेष राशि से निकलकर अपनी स्वभाविक राशि वृषभ में प्रवेश कर गोचर करने वाला है।
शुक्र ग्रह को ज्योतिष विद्या में प्रेम और सुख-सुविधाओं का कारक कहा गया है। ऐसे में वृषभ पर गोचर के दौरान यह 3 राशियों पर विशेष रूप से बुरा प्रभाव लेकर आ सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां-
ज्योतिष विद्या के हिसाब से शुक्र के गोचर करने से मिथुन राशि वालों को पैसों से जुड़ी तंगी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले सोचना-समझना बेहद जरूरी है। इसके अलावा किसी भी तरह का निवेश इस दौरान बिल्कुल भी ना करें अन्यथा यह आपके लिए बुरा संकेत लेकर आ सकता है। इन सबकी वजह से आपकी मानसिक और शारीरिक स्तिथि भी डगमगा सकती है। सतर्क रहना बेहद जरूरी होगा।
शुक्र इस राशि में पंचम भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आप आलसी महसूस करेंगे और हर काम के प्रति लापरवाही करेंगे, जिसका बुरा परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है। भाग्य पर निर्भर न रहे और मेहनत करके ही फल पाने की कामना करें। धन की हानि हो सकती है तथा संतान के भविष्य से जुड़ी चीजें आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। कोशिश करें कि ज्यादा सोचे बिना मेहनत करते रहें।
शुक्र इस राही में अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। इस दौरान आपको कई तरह के मानसिक तनाव हो सकते हैं। आपके आस-पास की स्तिथि नकरात्मक ऊर्जा आपके अंदर पैदा कर सकती है। वहीं नौकरी और कामकाज में मेहनत करें अन्यथा आपको बुरी सूचना मिल सकती है। परिवार में मन-मुटाव और लड़ाई-झगड़े से बचें और खुशी का माहौल बनाकर रखें।
इसी तरह की अन्य टिप्स जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 22:16 IST