Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 22:16 IST

Shukra Gochar 2025: शुक्र करेगा वृषभ पर गोचर, इन 3 राशियों की बढ़ सकती है उलझन, क्या करें और क्या ना करें?

Shukar Gochar Impact On Zodiac Signs: ज्योतिष विद्या में मौजूद चीजें आपके जीवन में शुभ या अशुभ संकेत लेकर आती हैं। वहीं यह जरूरी नहीं कि यह सभी पूरी तरह से सच हो जाए।

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
shukar gochar negative imapcts or bad luck on which zodiac signs
क्या शुक्र गोचर से पड़ेगा बुरा प्रभाव? | Image: Freepik

Shukra Gochar 2025 Impact: दौरान यह सभी 12 राशियों में अच्छे या बुरे प्रभाव लेकर आता है, जिसकी वजह से जीवन में या तो तरक्की होती है या आपका किसी तरह का नुकसान हो सकता है। बता दें कि 29 जून 2025 को शुक्र मेष राशि से निकलकर अपनी स्वभाविक राशि वृषभ में प्रवेश कर गोचर करने वाला  है। 

शुक्र ग्रह को ज्योतिष विद्या में प्रेम और सुख-सुविधाओं का कारक कहा गया है। ऐसे में वृषभ पर गोचर के दौरान यह 3 राशियों पर विशेष रूप से बुरा प्रभाव लेकर आ सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां-

मिथुन राशि 

ज्योतिष विद्या के हिसाब से शुक्र के गोचर करने से मिथुन राशि वालों को पैसों से जुड़ी तंगी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले सोचना-समझना बेहद जरूरी है। इसके अलावा किसी भी तरह का निवेश इस दौरान बिल्कुल भी ना करें अन्यथा यह आपके लिए बुरा संकेत लेकर आ  सकता है। इन सबकी वजह से आपकी मानसिक और शारीरिक स्तिथि भी डगमगा सकती है। सतर्क रहना बेहद जरूरी होगा।

Uploaded image

मकर राशि 

शुक्र इस राशि में पंचम भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आप आलसी महसूस करेंगे और हर काम के प्रति लापरवाही करेंगे, जिसका बुरा परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है। भाग्य पर निर्भर न रहे और मेहनत करके ही फल पाने की कामना करें। धन की हानि हो सकती है तथा संतान के भविष्य से जुड़ी चीजें आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। कोशिश करें कि ज्यादा सोचे बिना मेहनत करते रहें।

तुला राशि 

शुक्र इस राही में अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। इस दौरान आपको कई तरह के मानसिक तनाव हो सकते हैं। आपके आस-पास की स्तिथि नकरात्मक ऊर्जा आपके अंदर पैदा कर सकती है। वहीं नौकरी और कामकाज में मेहनत करें अन्यथा आपको बुरी सूचना मिल सकती है। परिवार में मन-मुटाव और लड़ाई-झगड़े से बचें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। 

इसी तरह की अन्य टिप्स जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।

यह भी पढ़ें : Surya Gochar 2025: सूर्य का हो रहा राशि परिवर्तन, अब इन राशि के लोगों पर होगी कृपा, करियर में होगा बड़ा बदलाव
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 22:16 IST