अपडेटेड 16 January 2024 at 16:11 IST

वीडियो बनाएं और #ShriRamHomecoming के साथ करें शेयर... रामभक्तों को ट्रस्ट ने सौंपा अहम काम

Ram Lala Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ट्रस्ट ने रामभक्तों से अपील की है कि वो अपना शॉर्ट वीडियो बनाएं और शेयर करें।

Ram Lala Pran Pratishtha
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा | Image: @ChampatRaiVHP/@ShriRamTeerth/X

Ayodhya News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अब इतने दिन बचे हैं कि उंगलियों पर ही गिनती हो जाएगी। ऐसे में कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इंतजार रामलला के अपने घर में विराजने का हो रहा है। सभी की मनोकामना 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने की है। हर कोई इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना चाहता है। हालांकि इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक अहम कदम उठाया है, जिसमें रामभक्त अपना सहयोग कर सकते हैं।

जिस तरह से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे हिंदुस्तान पर जोश और उत्साह है। विश्व के अनेक देशों में भी राममयी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। इस खास मौके पर अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दुनियाभर के रामभक्तों को एक खास काम सौंपा है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ट्रस्ट ने रामभक्तों से अपील की है कि वो अपना शॉर्ट वीडियो बनाएं और शेयर करें।

ट्रस्ट ने लोगों से की खास अपील

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा, '5 शताब्दियों के बाद श्रीराम की अपने सही निवास पर वापसी ब्रह्मांड को अद्वितीय भावनाओं से भर देती है। उनके स्वागत की भव्यता को बढ़ाने के लिए हम दुनियाभर के सभी श्री रामभक्तों से एक शॉर्ट वीडियो के माध्यम से इस ऐतिहासिक घटना के बारे में अपने विचार और भावनाएं व्यक्त करने का आग्रह करते हैं। आप#ShriRamHomecoming के साथ सभी प्लेटफार्मों पर पोस्ट कर सकते हैं, जिसमें आपका पूरा नाम, स्थान और एक संक्षिप्त व्यक्तिगत नोट शामिल हो।'

ट्रस्ट ने लिखा, 'आइए सामूहिक रूप से सभी समय के महानतम एकीकरणकर्ता की वापसी का जश्न मनाएं!'

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या में जलाई गई गुजरात से पहुंची 108 फीट की अगरबत्ती

सोमवार को ट्रस्ट ने जारी किया कार्यक्रम शेड्यूल

इसके पहले ट्रस्ट ने सोमवार को 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विवरण साझा किया। ट्रस्ट ने उल्लेख किया कि कार्यक्रम विविध प्रतिनिधित्व, ऐतिहासिक आदिवासी प्रतिनिधित्व और परंपराओं के समावेश पर केंद्रित होंगे।

Advertisement

ट्रस्ट ने आगे लिखा, 'आयोजन तिथि और स्थान: भगवान श्री रामलला के विग्रह का शुभ प्राण प्रतिष्ठा योग पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080 यानी सोमवार 22 जनवरी 2024 को पड़ रहा है। ट्रस्ट ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा की प्रक्रियाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी और 21 जनवरी 2024 तक जारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें: 'RSS को मंदिर का निर्माण नहीं...' : दिग्विजय सिंह

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 16 January 2024 at 16:06 IST