अपडेटेड 20 September 2025 at 16:57 IST

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के दिनों में भूलकर भी न करें ये गलतियां, घर-परिवार समेत दिमाग पर पड़ेगा बुरा असर

Navratri Mistakes To Avoid: नवरात्रि के दिनों में आपको पूजा नियम से लेकर परहेज तक सभी चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

shardiya navratri 2025 Avoid these mistakes as they will have negative impact on your mind and family
shardiya navratri 2025 Avoid these mistakes as they will have negative impact on your mind and family | Image: Shutterstock

Shardiya Navratri 2025 Puja Niyam: शारदीय नवरात्रि 2025 इस बार 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे। यह नवरात्रि बेहद खास मानी जाती है क्योंकि ये श्राद्ध के तुरंत बाद आते हैं। सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, श्राद्ध के दिनों में पितरों का आशीर्वाद घर-परिवार पर होता है और नवरात्रि में वही सकारात्मक ऊर्जा हमें और अधिक बल देती है। ऐसे में अगर हम इन दिनों कुछ गलतियां कर दें, तो यह पॉजिटिविटी नेगेटिविटी में बदल सकती है। आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि के दौरान किन बातों से बचना चाहिए -

कर्ज लेकर न करें खरीदारी

त्योहारी सीजन में लोग अक्सर घर, वाहन या अन्य बड़ी चीजें खरीदते हैं। लेकिन एस्ट्रोलॉजर्स के अनुसार नवरात्रि में कर्ज लेकर कोई भी खरीदारी करना बेहद अशुभ होता है। इससे घर में पितरों की कृपा से आई सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक रूप में बदल सकती है। नतीजा यह होगा कि दिमाग पर बोझ बढ़ेगा और मानसिक तनाव लंबे समय तक बना रहेगा।

बाल और नाखून न काटें

नवरात्रि के दिनों में बाल और नाखून कटवाना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर की शांति और सुख-समृद्धि पर असर पड़ सकता है।

Uploaded image

दिन में न सोएं

नवरात्रि के समय दिन के दौरान सोना मना है। दिन में सोने से आलस्य बढ़ता है और पूजा-पाठ का पूरा लाभ नहीं मिल पाता।

Advertisement

घर में कलह से बचें

नवरात्रि में घर के माहौल को शांत और सकारात्मक बनाए रखना चाहिए। झगड़ा, गुस्सा या किसी भी तरह की कलह से बचना जरूरी है, वरना घर की पॉजिटिव एनर्जी प्रभावित हो सकती है।

शारदीय नवरात्रि सिर्फ पूजा-पाठ और व्रत का ही समय नहीं है, बल्कि यह आत्म-नियंत्रण और सकारात्मकता को बढ़ाने का मौका भी है। अगर इन दिनों ऊपर बताई गई गलतियों से बचा जाए, तो घर-परिवार पर पितरों और माता रानी का आशीर्वाद बना रहता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips For Mandir: घर के मंदिर में भूलकर भी न करें ये गलतियां, देवी-देवता हो जाएंगे नाराज, होगा नुकसान
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 20 September 2025 at 16:57 IST