sb.scorecardresearch

Published 06:45 IST, October 9th 2024

Navratri 7th Day: मां कालरात्रि के इन मंत्रों से दें आहुति, करें माता की आरती

Shardiya Navratri 2024 7th Day Maa Kalratri: नवरात्रि के सातवें दिन जरूर पढ़ें मां कालरात्रि मां के मंत्र और आरती। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Maa Kalratri
मां कालरात्रि | Image: shutterstock

Shardiya Navratri 2024 7th Day Maa Kalratri: नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। ऐसे में यदि आप इस दिन मां कालरात्रि के मंत्रों से हवन करना चाहते हैं तो यहां दिए गए मंत्र आपके काम आ सकते हैं। वहीं यदि आप आज व्रत रख रहे हैं तो कालरात्रि की आरती भी पढ़ना बेहद जरूरी है।

आज का हमारा लेख इस विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप मां कालरात्रि के कौन से मंत्रों का जाप कर सकते हैं और कौन सी आरती पढ़ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

मां कालरात्रि के मंत्र (Maa Kalratri Mantra)

  • मंत्र: क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:
  • मंत्र: ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कालरात्र्यै नम:
  • एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
    लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
    वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
    वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
  • या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

मां कालरात्रि की आरती (Maa Kalratri Aarti)

कालरात्रि जय-जय-महाकाली ।
काल के मुह से बचाने वाली ॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा ।
महाचंडी तेरा अवतार ॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा ।
महाकाली है तेरा पसारा ॥

खडग खप्पर रखने वाली ।
दुष्टों का लहू चखने वाली ॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा ।
सब जगह देखूं तेरा नजारा ॥

सभी देवता सब नर-नारी ।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी ॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा ।
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना ॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी ।
ना कोई गम ना संकट भारी ॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें ।
महाकाली माँ जिसे बचाबे ॥

तू भी भक्त प्रेम से कह ।
कालरात्रि माँ तेरी जय ॥

ये भी पढ़ें - Dussehra 2024: बदल गई दशहरा की तिथि, अब इस दिन जलाएं रावण

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 06:45 IST, October 9th 2024