Published 08:40 IST, October 4th 2024
Maa Durga 108 Mantra: नवरात्रि के दिनों में पढ़ें मां दुर्गा के 108 मंत्र
Shardiya Navratri 2024 Maa durga 108 mantra in sanskrit: आप नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा के 108 नामों का जाप कर सकते हैं। जानते हैं...
Shardiya Navratri 2024 Maa durga 108 mantra in sanskrit | Image:
Freepik
Shardiya Navratri 2024 Maa durga 108 mantra in sanskrit: नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के 108 मंत्रों का जाप किया जाए तो इससे न केवल मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं बल्कि वह सदा खुश रहने का आशीर्वाद भी देती हैं। ऐसे में आपको 108 मंत्रों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इन्हीं मंत्रों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप मां दुर्गा के कौन से 108 मंत्रों का जाप (Maa durga 108 mantra) कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
मां दुर्गा के 108 मंत्र (Maa durga 108 Mantra)
- ॐ सती नमः
- ॐ साध्वी नमः,
- ॐ भवप्रीता नमः
- ॐ भवानी नमः
- ॐ भवमोचनी नमः
- ॐ आर्या नमः
- ॐ दुर्गा नमः
- ॐ जाया नमः
- ॐ आधा नमः
- ॐ त्रिनेत्रा नमः
- ॐ शूलधारिणी नमः
- ॐ पिनाक धारिणी नमः
- ॐ चित्रा नमः
- ॐ चंद्रघंटा नमः
- ॐ महातपा नमः
- ॐ मनः नमः
- ॐ बुद्धि नमः
- ॐ अहंकारा नमः
- ॐ चित्तरूपा नमः
- ॐ चिता नमः
- ॐ चिति नमः
- ॐ सर्वमन्त्रमयी नमः
- ॐ सत्ता नमः
- ॐ सत्यानंद स्वरूपिणी नमः
- ॐ अनंता नमः
- ॐ भाविनी नमः
- ॐ भाव्या नमः
- ॐ भव्या नमः
- ॐ अभव्या नमः
- ॐ सदगति नमः
- ॐ शाम्भवी नमः
- ॐ देवमाता नमः
- ॐ चिंता नमः
- ॐ रत्नप्रिया नमः
- ॐ सर्वविद्या नमः
- ॐ दक्षकन्या नमः
- ॐ दक्षयज्ञविनाशिनी नमः
- ॐ अपर्णा नमः
- ॐ अनेकवर्णा नमः
- ॐ पाटला नमः
- ॐ पाटलावती नमः
- ॐ पट्टाम्बरपरिधाना नमः
- ॐ कलमंजीर रंजिनी नमः
- ॐ अमेय विक्रमा नमः
- ॐ क्रूरा नमः
- ॐ सुंदरी नमः
- ॐ सुरसुन्दरी नमः
- ॐ वनदुर्गा नमः
- ॐ मातंगी नमः
- ॐ मतंगमुनिपूजिता नमः
- ॐ ब्राह्मी नमः
- ॐ माहेश्वरी नमः
- ॐ ऐन्द्री नमः
- ॐ कौमारी नमः
- ॐ वैष्णवी नमः
- ॐ चामुण्डा नमः
- ॐ वाराही नमः
- ॐ लक्ष्मी नमः
- ॐ पुरुषाकृति नमः
- ॐ विमला नमः
- ॐ उत्कर्षिणी नमः
- ॐ ज्ञाना नमः
- ॐ क्रिया नमः
- ॐ नित्या नमः
- ॐ बुद्धिदा नमः
- ॐ बहुला नमः
- ॐ बहुलप्रेमा नमः
- ॐ सर्ववाहनवाहना नमः
- ॐ निशुम्भशुम्भहननी नमः
- ॐ महिषासुरमर्दिनि नमः
- ॐ मधुकैटभहन्त्री नमः
- ॐ चण्डमुण्डविनाशिनि नमः
- ॐ सर्वअसुरविनाशिनी नमः
- ॐ सर्वदानवघातिनी नमः
- ॐ सत्या नमः
- ॐ सर्वास्त्रधारिणी नमः
- ॐ अनेकशस्त्रहस्ता नमः
- ॐ अनेकास्त्रधारिणी नमः
- ॐ कुमारी नमः
- ॐ एक कन्या नमः
- ॐ कैशोरी नमः
- ॐ युवती नमः
- ॐ यति नमः
- ॐ अप्रौढ़ा नमः
- ॐ प्रोढ़ा नमः
- ॐ वृद्धमाता नमः
- ॐ बलप्रदा नमः
- ॐ महोदरी नमः
- ॐ मुक्तकेशी नमः
- ॐ घोररूपा नमः
- ॐ महाबला नमः,
- ॐ अग्निज्वाला नमः
- ॐ रौद्रमुखी नमः
- ॐ कालरात्रि नमः
- ॐ तपस्विनी नमः
- ॐ नारायणी नमः
- ॐ भद्रकाली नमः
- ॐ विष्णुमाया नमः
- ॐ जलोदरी नमः
- ॐ शिवदूती नमः
- ॐ कराली नमः
- ॐ अनंता नमः
- ॐ परमेश्वरी नमः
- ॐ कात्यायनी नमः
- ॐ सावित्री नमः
- ॐ प्रत्यक्षा नमः
- ॐ ब्रह्मावादिनी नमः
- ॐ सर्वशास्त्रमयी नमः
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 08:40 IST, October 4th 2024