अपडेटेड 5 November 2024 at 17:26 IST
इन लोगों को नहीं परेशान करते शनिदेव, क्या आप भी...
Shani Dev & Hanuman Story in Hindi: क्या आप जानते हैं कि किन लोगों को शनिदेव नहीं सताते? जानते हैं इस लेख के माध्यम से..
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Shani Dev & Hanuman Story: शनिदेव के प्रकोप से हर कोई डरता है। लेकिन क्या आप जानते हैं यदि शनिदेव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो हनुमान जी की पूजा करके आप अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं। जी हां, हनुमान जी के भक्तों पर शनि देव जी का आशीर्वाद है। साथ ही वे हनुमान जी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि इसके पीछे क्या कारण है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हनुमान जी के भक्तों को शनिदेव क्यों परेशान नहीं करते। पढ़ते हैं आगे…
किन लोगों को नहीं सताते शनिदेव?
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार हनुमान जी श्री राम के कार्य में बहुत व्यस्त थे। तब वहां से शनि देव भगवान गुजर रहे थे। उन्होंने हनुमान जी को देखा और शरारत करने की सोची। वह हनुमान जी के पास गए और कार्य में विघ्न डालने लगे। तब हनुमान जी ने शनि देव को समझाया कि वे उन्हें परेशान ना करें परंतु शनि देव नहीं माने। ऐसे में हनुमान जी ने शनिदेव को अपनी पूछ से जकड़ लिया और श्री राम का कार्य करने लगे। कार्य के दौरान हनुमान जी इधर-उधर चल भी रहे थे ऐसे में शनि देव जी को बहुत चोटे आईं।
शनि देव जी ने बहुत प्रयास किया कि वह हनुमान जी की कैद से निकल आए। परंतु हनुमान जी राम जी के काम में बहुत ज्यादा खोए हुए थे। ऐसे में वह शनिदेव जी को बिल्कुल भूल गए। जब कार्य खत्म हुआ तब हनुमान जी को शनिदेव का ख्याल आया। उन्होंने तुरंत शनि देव को छोड़ दिया। ऐसे में शनि देव जी को अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगी और उन्होंने कहा कि वह हनुमान जी के कार्यों में कभी विघ्न नहीं डालेंगे और उन्होंने हनुमान जी के भक्तों को भी विशेष आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जो भी आपकी पूजा करेगा उसे मैं कभी परेशान नहीं करूंगा।
Advertisement
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 5 November 2024 at 17:26 IST