अपडेटेड 20 January 2024 at 12:36 IST

Sakat Chauth: जनवरी में कब पड़ रही है सकट चौथ? जानिए तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

Kab Hai Sakat Chaturthi 2024: यहां जानिए इस साल जनवरी में पड़ने वाली सकट चौथ की तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

Follow : Google News Icon  
Sakat Chaturthi 2024
सकट चौथ 2024 | Image: Pexels

Sakat Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में हर व्रत-त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है।  इस वर्त को संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है।

सनातन धर्म में सकट चौथ का विशेष महत्व है। इस दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है। कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति भगवान गणेश का आशीर्वाद पाना चाहता है तो उसे सकट चौथ का व्रत जरूर करना चाहिए। माना जाता है कि माघ माह के कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली सकट चौथ का व्रत करने से व्यक्ति को पूरे साल की चतुर्थी का फल मिल जाता है।

सकट चौथ की तारीख

ऐसे में अगर आप भी जनवरी में पड़ने वाली सकट चौथ का व्रत करने जा रहे हैं तो आपको इसकी तारीफ और शुभ मुहूर्त के साथ-साथ पूजा विधि के बारे में भी जान लेना चाहिए। सकट चौथ की तारीख की बात करें तो पंचांग के अनुसार, इस साल जनवरी महीने में  माघ माह के कृष्ण पक्ष की सकट चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 जनवरी को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से होगी जिसका समापन अगले दिन 30 जनवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा।

सकट चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त

पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 29 जनवरी को सकट चौथ के दिन प्रात:काल से लेकर सुबह 09 बजकर 44 मिनट तक आप सकट चौथ की पूजा कर सकते हैं।

Advertisement

वहीं, अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक है। इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र भी शाम 06 बजकर 57 मिनट तक रहेगा।

सकट चौथ पर चंद्रोदय का समय

सकट चौथ पर रात 09 बजकर 10 मिनट पर चंद्रोदय होगा। इस दौरान व्रती चंद्र को अर्घ्य अर्पित करता है।

Advertisement

सकट चौथ का चौघड़िया मुहूर्त

वहीं, अगर आबत करें 29 जनवरी को सकट चौथ के दिन चौघड़िया मुहूर्त की तो वह इस तरह है-

  • अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त : सुबह 07 बजकर 11 मिनट से सुबह ही 08 बजकर 32 मिनट तक।
  • शुभ-उत्तम मुहूर्त :  सुबह 09 बजकर 53 मिनट से सुबह ही 11 बजकर 14 मिनट तक।
  • चर-सामान्य मुहूर्त : दोपहर 01 बजकर 55 मिनट  से 03 बजकर 16 मिनट तक।
  • लाभ-उन्नति मुहूर्त :  दोपहर 03 बजकर 16 मिनट से दोपहर 04 बजकर 37 मिनट तक।
  • अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त :  दोपहर 04 बजकर 37 मिनट से शाम 05 बजकर 57 मिनट तक।

सकट चौथ की पूजा विधि

  • सबसे पहले सकट चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके साफ कपड़े पहनें।
  • इसके बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर स्थापित करें।
  • गणेश भगवान और देवी लक्ष्मी को रोली और अक्षत लगाएं।
  • अब उन्हें प्रिय पुष्प, दूर्वा, मोदक, तिल आदि अर्पित करें।
  • सकट चौथ के दिन भगवान गणेश को विशेष रूप से तिल के लड्डुओं का भोग लगाएं।
  • अंत में सकट चौथ व्रत की कथा सुनें और आरती करें।
  • और रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर सकट चौथ के व्रत को पूरा करें। 

ये भी पढ़ें : Winter Beauty Care: सर्दियों में चाहिए खिली-खिली त्वचा? इस तरह करें स्किन की देखभाल, चमक उठेगा चेहरा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 January 2024 at 11:48 IST