अपडेटेड 20 June 2024 at 18:40 IST
पारिजात के फूलों से करें ये 3 उपाय, नौकरी में मिलेगी सफलता और दरिद्रता होगी दूर, जानें कैसे करें
अगर कोई नौकरी में असफलता और दरिद्रता से परेशान है, तो उसे पारिजात के फूलों से कुछ उपाय करने की जरूरत है। इसके कई फायदे होते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Parijat Phoolo Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी, नीम, शमी समेत कई पौधे ऐसे हैं, जिन्हें पूजनीय और पवित्र माना गया है। इनकी पूजा मात्र से कई समस्याएं दूर हो सकती है। इन्हीं में एक पारिजात का पौधा भी एक है जिसे हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। इसके फूल माता लक्ष्मी को अतिप्रिय होते हैं। मान्यता है कि इस पौधे की पूजा के साथ-साथ अगर इसके फूलों से कुछ उपायों को किया जाए, तो व्यक्ति को अपने जीवन में कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक जिस घर में पारिजात यानी हरसिंगार का पौधा होता है, उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। कहते हैं कि इस पौधे को अगर घर की सही दिशा में लगाया जाए तो कई समस्याएं दूर हो जाती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है। वहीं अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इसके फूलों से किए गए कुछ उपायों कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से उपाय है, जो आपके काम आ सकते हैं।
पारिजात के फूलों से करें ये उपाय दूर होंगी कई समस्याएं
कर्ज मुक्ति के लिए
पारिजात के पौधे की जड़ का छोटा सा टुकड़ा लेकर इसे घर में पैसे रखने वाले या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है और कर्ज से मुक्ति मिलती है।
दरिद्रता दूर करने के लिए
अगर कोई व्यक्ति अपने घर की दरिद्रता से परेशान है, तो इसे पारिजात का यह उपाय करना चाहिए। इसके लिए पारिजात के 5 फूल लेकर उन्हें अच्छी तरह से सुखा लें और एक कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे गरीबी दूर होती है और जेब हमेशा पैसों से भरी रहेगी।
Advertisement
नौकरी में सफलता और बरकत के लिए
अगर किसी व्यक्ति को नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है या घर में बरकत रुक गई है। ऐसे में उसे मंगलवार के दिन हरसिंगार के फूलों का गुच्छा लाल रंग के कपड़े में लपेटकर घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रखना चाहिए। इस उपाय से नौकरी में सफलता मिलती है, नौकरी के योग बनते हैं। वहीं इन तीनों उपाय को करने से घर में बरकत बनी रहती है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 18:33 IST