अपडेटेड 22 January 2024 at 14:31 IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद जरूर करें ये काम, वरना रूठ सकते हैं प्रभु राम

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आपको कुछ काम भूलकर भी नहीं करने हैं आइए जानते हैं इन कामों के बारे में।

Follow : Google News Icon  
Ram Lalla first dharshan after Pran Pratishtha
Ram Lalla first dharshan after Pran Pratishtha | Image: Republic

Ram Mandir: सोमवार, 22 जनवरी के दिन पूरे विधि-विधान के साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न किया गया। इस मौके पर कई लोगों ने भव्य रामलला के दर्शन किए। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम का भव्य रूप देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।

जहां रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में भक्ति और उत्साह का माहौल है। वहीं, जिन लोगों ने घर में रामलला की पूजा की है वह जानना चाहते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के समापन के बाद उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

ऐसे में अगर आपने भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर घर में प्रभु राम की पूजा की है तो हम बताते हैं आपको कि पूजा के बाद आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या करें क्या न करें

न लगाएं झाड़ू

Advertisement

अगर आपने घर में प्रभु राम की पूजा की है तो आपको पूजा के बाद घर में झाड़ू बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए। आप चाहे तो किसी साफ कपड़े से घर को साफ कर सकते हैं।

दान करें

Advertisement

इस राममयी माहौल में आपको रामलला की पूजा के बाद जरूरतमंद व गरीब लोगों को जरूरत की चीजें व भोजन जरूर दान करना चाहिए।

जपते रहें राम नाम

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान और बाद में राम नाम का जाप लगातार करते हैं। राम का ध्यान करें और उन्हें याद करें इससे प्रभु प्रसन्न होंगे।

न करें मांस-मदिर का सेवन

प्राण प्रतिष्ठा के बाद आप भूलकर भी मांसाहारी भोजन और मदिरा का सेवन बिल्कुल न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इस पूजा का फल नहीं मिलेगा।

न बूझने दें राम ज्योति

भले ही राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन सम्पन्न हो जाए लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि राम ज्योति बुझने न पाए। वरना आपकी पूजा असफल हो सकती है।

न करें अपशब्दों का इस्तेमाल

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिल्कुल भी अपशब्दों का इस्तेमाल न करें, किसी को गलत बोलने से बचें।

क्रोधित होने से बचें

राम बेहद शांत स्वभाव के थे इसलिए आपको इस दिन क्रोध बिल्कुल नहीं करना है। सब कुछ शांत रहकर संभालें। 

ये भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर घर में इस तरह जलाएं राम के नाम की ज्योति, खूब होगी बरकत

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 January 2024 at 12:52 IST