Advertisement

अपडेटेड 27 June 2025 at 17:20 IST

'मंदिर में भगवान का स्वरूप अलग-अलग होता है लेकिन...', PM मोदी के भाई ने प्रेमानंद महाराज से मिलकर किया सवाल, क्या मिला जवाब?

Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) पहुंचे। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया, जानिए क्या जवाब मिला?

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
PM Modi's brother meet Premananda Maharaj
प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे PM मोदी के भाई | Image: Instagram

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज के भक्त उनको सुनाने के लिए दूर-दूर से आते हैं। देश हो या विदेश हर जगह प्रेमानंद के प्रवचनों की चर्चा है। वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पीएम मोदी के भाई भी पहुंचे।

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने प्रेमानंद महाराज से कहा, मां के साथ रहने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। 2 साल पहले माताजी शरीर छोड़ गईं। इसके बाद पीएम मोदी के भाई ने प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा कि हम अलग-अलग मंदिरों में जाते हैं तो भगवान का स्वरूप अलग-अलग होता है तो जब ध्यान और भजन करते हैं तो कन्फ्यूजन होता है इसका समाधान दीजिए।

दर्शन सब जगह करो निष्ठा एक जगह रखो- प्रेमानंद महराज

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जब हम आचार्य परंपरा से जुड़ते हैं जैसे कि हम क्योंकि हम ध्यान करेंगे राधावल्लभ जी का, क्योंकि हम महाप्रभु के शिष्य हैं और राधा वल्लभ जी हमारे इष्ट हैंं। अब जैसे कोई स्वामी हरिदास जी का शिष्य है तो वह बांके बिहारी का ध्यान करेगा। जैसे अगर आप नहीं जुड़े हैं तो आपको मान लेना चाहिए कि मेरे बांके बिहारी जी हैं। इसलिए दर्शन सब जगह करो लेकिन ध्यान बिहारी जी का करो। भगवान के मार्ग में ऐसे ही चला जाता है। एक जगह कहीं अपनी निष्ठा कर ली जाती है फिर सत मार्ग में चला जाता है।

पीएम मोदी के छोटे भाई हैं प्रह्लाद मोदी

प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोटे भाई हैं और अहमदाबाद में रहते हैं। वे ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के उपाध्याक्ष रहे हैं। वे कई बार राशन डीलरों के हितों के लिए आंदेलन कर चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'दूसरे पुरुष से संबंध...', महिला ने प्रेमानंद महाराज के सामने खोला राज

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 17:20 IST