sb.scorecardresearch

Published 12:45 IST, September 18th 2024

श्राद्ध 2024: शाम को पितर विदा करते वक्त जरूर बोलें ये 10 लाइनें, पूर्वज भर देंगे तिजोरी

Pitru Paksha 2024: यदि आप पितृपक्ष में आरती पढ़ना चाहते हैं तो यहां दी गई आरती आपके काम आ सकती है। जानते हैं इसके बारे में...

Pitru Paksha
शाम को पितर विदा करते वक्त जरूर बोलें ये 10 लाइनें | Image: shutterstock

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष शुरू हो गया है। ऐसे में लोग पितरों को खुश करने के लिए हर वह काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें संतुष्टि मिले। वहीं मान्यता है कि अब आने वाले दिनों में रोज सुबह पितर आएंगे और शाम को विदा होंगे। ऐसे में यदि आप भी अपने पितरों को शाम के वक्त विदा कर रहे हैं तो उस दौरान पितरों की आरती जरूर करें। कहते हैं कि कोई भी पूजा आरती के बिना अधूरी है। ऐसे में यदि आप पितृ पक्ष में आरती करना चाहते हैं तो यहां दी गई आरती आपके काम आ सकती है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप पितृपक्ष में कौन सी आरती पढ़ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

पितरों की आरती (Pitru Aarti in Hindi)

जय जय पितर जी महाराज, मैं शरण पड़यों हूँ थारी।
शरण पड़यो हूँ थारी बाबा, शरण पड़यो हूँ थारी।।
जय जय पितर जी महाराज..

आप ही रक्षक आप ही दाता, आप ही खेवनहारे।
मैं मूरख हूँ कछु नहिं जाणूं, आप ही हो रखवारे।।
जय जय पितर जी महाराज..

आप खड़े हैं हरदम हर घड़ी, करने मेरी रखवारी।
हम सब जन हैं शरण आपकी, है ये अरज गुजारी।।
जय जय पितर जी महाराज..

देश और परदेश सब जगह, आप ही करो सहाई।
काम पड़े पर नाम आपको, लगे बहुत सुखदाई।।
जय जय पितर जी महाराज..

भक्त सभी हैं शरण आपकी, अपने सहित परिवार।
रक्षा करो आप ही सबकी, रटूँ मैं बारम्बार।।
जय जय पितर जी महाराज..

ये भी पढ़ें - श्राद्ध 2024: घर की चौखट पर ये दें दस्तक तो... समझ जाएं खुद चलकर आए हैं पितर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 13:13 IST, September 18th 2024