sb.scorecardresearch

Published 08:36 IST, September 25th 2024

Shradh 2024: क्या आप पितरों की फोटो पर 'फूलों की माला' चढ़ाते हैं? जानें ऐसा करना है कितना सही

pitru ki photo pr haar chadana chahiye ya nahi: बता दें कि अक्सर लोग पितरों की फोटो पर हर चढ़ा देते हैं। ऐसा करना कितना सही है और कितना गलत, जानते हैं...

Why put Garland on a deceased person photo in India?
Why put Garland on a deceased person photo in India? | Image: freepik

Pitru ki photo pr haar chadana chahiye ya nahi: श्राद्ध का महीना इस वर्ष 18 सितंबर को शुरू हो गया था। ऐसे में यदि आप श्रद्धा (Shradh 2024) के खास मौके पर यह जानना चाहते हैं कि पितरों की तस्वीर पर फूल चढ़ाए जाते हैं या नहीं तो बता दें कि इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। 

हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पितृपक्ष में पितरों की फोटो पर कौन से फूल चढ़ाने चाहिए और कौन से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। पितरों की फोटो पर हार (Pitru ki Photo) चढ़ाया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे… 

क्या आप पितरों की फोटो पर हार चढ़ा सकते हैं?

  • बता दें कि पितरों की पूजा सामान्य पूजा से बेहद ही अलग होती है। इस पूजा में तर्पण भी जुड़ा होता है और मंत्रों का उच्चारण भी होता है। 
  • ऐसे में यदि आप पूजा के दौरान फूलों को चढ़ाना चाहते हैं तो बता दें कि हर प्रकार के फूल नहीं चढ़ा सकते। 
  • पितरों की पूजा में केवल गुलाब का फूल, गेंदे का फूल, सफेद रंग के फूल आदि चढ़ सकते हैं। वहीं आप यदि पितरों की तस्वीर पर हार चढ़ना चाहते हैं तो इन्हीं फूलों से बना हार भी चढ़ा सकते हैं। 
  • लेकिन ध्यान रहे कि पितरों की तस्वीर पर काले रंग के फूल या अधिक सुगंधित फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। इन फूलों से बना हार भी पितरों को ना पसंद होता है। ऐसे में वे नाराज हो जाते हैं और बेहद ही दूर चले जाते हैं। 
  • ध्यान रहें कि पितर की फोटो पर केवड़ा और बेलपत्र भी नहीं चढ़ाना चाहिए। हालांकि आप इनकी पूजा में तुलसी का पत्ता इस्तेमाल में ले सकते हैं। लेकिन हर फूल को चढ़ाना नहीं चाहिए। 
  • यदि आप पितरों की पूजा में उनके मनपसंद फूलों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे न केवल घर में सकारात्मक आती है बल्कि उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें - Jitiya Vrat 2024: रख रही हैं जितिया व्रत तो जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 08:36 IST, September 25th 2024