sb.scorecardresearch

Published 08:55 IST, September 24th 2024

श्राद्ध 2024: क्या पितरों की तस्वीर घर के मंदिर में लगानी चाहिए?

Where to keep a pitru photo? क्या हम पूजा कक्ष में मृत व्यक्ति की फोटो रख सकते हैं? इस लेख के माध्यम से जानते हैं...

Where to keep photos of dead as per Vastu?
Where to keep photos of dead as per Vastu? | Image: freepik

Where should we keep our ancestors' photos? अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने मंदिर में पितरों की तस्वीर भगवान के साथ रखते हैं। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारे पूर्वज भी हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। लेकिन क्या उनकी तस्वीर मंदिर में रखनी चाहिए, इस बात पर लोगों के मन में शंका रहती है। यदि आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। 

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि क्या पितरों की तस्वीर को मंदिर में रखा जा सकता है। क्या आप भी पितरों की तस्वीर (Pitro ki Photo se jude niyam) को मंदिर में रखते हैं। जानते हैं क्या कहता है वास्तु शास्त्र…

क्या हम पूजा कक्ष में मृत व्यक्ति की फोटो रख सकते हैं? (Can we put ancestors photo in pooja room?)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी पितरों की तस्वीर को अपने घर के मंदिर में ना रखें। कहते हैं कि ऐसा करने से देवता नाराज हो जाते हैं। इससे अलग यदि अपने घर में पितरों की तस्वीर लगाई जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितृ दोष नहीं लगता है। ऐसे में भूलकर भी अपने घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर न रखें। 

हमें अपने पूर्वजों की तस्वीरें कहां रखनी चाहिए? (Where to keep photos of dead as per Vastu?)

बता दें कि वास्तु के अनुसार, देवताओं की तस्वीर पूर्व दिशा में और पितरों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाई जाती है। ऐसे में दोनों को लगाने की सही दिशा का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। लेकिन मंदिर में पितरों की तस्वीर नहीं लग रही है इसका मतलब यह नहीं है कि आप पितरों की तस्वीर पर धूप दीप न दिखाएं। व्यक्ति को नियमित रूप से अपने पितरों को धूप और दीप दिखानी चाहिए। 

ये भी पढ़ें - श्राद्ध 2024: आपके साथ भी हो रहा है ऐसा? समझ जाएं... पितर हैं नाराज

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 08:56 IST, September 24th 2024