अपडेटेड 5 April 2024 at 15:57 IST
Papmochani Ekadashi 2024: क्या खाकर खोलना चाहिए पापमोचनी एकादशी का व्रत? जानें पारण का समय और विधि
एकादशी का व्रत करने से लोगों की इच्छाएं पूरी होती हैं और उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। अगर आपने भी यह व्रत रखा है, तो इसके पारण का समय और विधि जान लें।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Ekadashi Vrat Me Kaise Kare Paran: जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु को एकादशी का व्रत समर्पित किया गया है। इसी कड़ी में चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी का व्रत 5 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को रखा गया है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है और उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
वहीं इस व्रत को रखने का जितना महत्व होता है उतना ही पारण भी महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को पारण की विधि और समय के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। साथ ही पारण में क्या खाना चाहिए इसका विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण किस समय किया जाएगा और क्या खाकर व्रत को खोलना चाहिए।
पापमोचनी एकादशी पारण विधि (Papmochani Ekadashi Paran Vidhi)
- ध्यान रखें की एकादशी व्रत का पारण द्वादशी में ही करना चाहिए।
- व्रत के अगली दिन यानी द्वादशी तिथि पर सुबह उठकर नहा-धोकर घर के मंदिर की साफ-सफाई करें।
- फिर भगवान श्री हरि विष्णु का पंचामृत सहित गंगाजल से जलाभिषेक करें।
- इसके बाद घी का दीपत जलाएं और फिर विधिवत उनकी पूजा अर्चना करें।
- चंदन का तिलक लगाएं, पीले फूल और फल जरूर चढ़ाएं। तुलसी दल चढ़ाना न भूलें।
- फिर आखिरी में आरती करें। फिर अपनी भूल की क्षमा प्रार्थना करें।
- फिर भोग लगाकर प्रसाद बांट दें और खुद भी ग्रहण कर लें।
पापमोचनी एकादशी पारण मुहूर्त (Papmochani Ekadashi Paran samay)
पापमोचनी एकादशी का व्रत 5 अप्रैल को रखा गया है। इसका पारण अगले दिन द्वादशी तिथि यानी 6 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 5 मिनट से सुबह 8 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। इस बीच आप पारण कर सकते हैं। मान्यता है कि एकाशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरूरी होता है। 6 अप्रैल को द्वादशी सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी।
क्या खाकर एकादशी (Ekadashi) व्रत खोलना चाहिए?
एकादशी व्रत खोलने के लिए आप किसी भी मीठी चीज का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए भोग में लगाएं मिठाई, फल यह कोई अन्य चीज ले सकते हैं। इसके अलावा एकादशी व्रत के पारण के भोजन में सेम का विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में आप पारण वाले दिन सेम की सब्जी खाकर व्रत को खोल सकते हैं।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 5 April 2024 at 15:57 IST