अपडेटेड 23 March 2025 at 16:44 IST

Papmochani Ekadashi 2025: 25 या 26 मार्च, कब है पापमोचनी एकादशी?

Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी कब मनाई जा रही है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Papankusha Ekadashi
Papmochani Ekadashi 2025: 25 या 26 मार्च, कब है पापमोचनी एकादशी? | Image: Shutterstock

Papmochani Ekadashi 2025: एकादशियां हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण होती हैं। वहीं हर साल 24 एकादशियां आती हैं। एक महीने में 2 एकदाशी मनाते हैं एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में। हम बात कर रहे हैं मार्च महीने में आने वाली एकादशी की। ऐसे में हम बात कर रहे हैं पापमोचनी एकादशी की। इस साल पापमोचनी एकादशी की तिथि को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पापमोचनी एकादशी कब मनाई जा रही है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है। पढ़ते हैं आगे... 

पापमोचनी एकादशी कब है? 

बता दें कि इस साल दो बार एकादशी मनाई जा रही है। जी हां, 25 मार्च और 26 मार्च, इस बार दोनों दिन एकादशी पड़ रही है। ये उदया तिथि पर निर्भर करता है। उदया तिथि के अनुसार एकादशी का व्रत रखा जाता है। ऐसे में 25 मार्च को इस साल एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। 25 मार्च का गृहस्थजन और वैष्णवजन 26 मार्च को रखेंगे। 

पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है? 

शुभ मुहूर्त की बात करें तो चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 मार्च को शुरू हो रही है। वहीं इसकी शुरुआत सुबह 5 बजकर 05 मिनट पर होगी और इसका समापन 26 मार्च को सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर होगा। 

Advertisement

पापमोचनी एकादशी के लिए पारण का समय क्या है?

अगर पारण की बात करें तो पापमोचिनी एकादशी के व्रत का पारण 26 मार्च को है। वहीं समय की बात करें सुबह 6 बजकर 17 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट तक होगा। ऐसे में आप एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म में जल्दी उठें और स्नान करें और उसके बाद पारण करें। 

ये भी पढ़ें - इन जगहों पर क्यों रहना चाहिए चुप? जानें क्या कहते हैं आचार्य चाणक्य 

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 16:44 IST