अपडेटेड 2 January 2026 at 17:54 IST

Lucky Mulank: इन 3 मूलांक की शादी के फेरे लेते ही पलट जाती है किस्मत, पार्टनर से खूब प्यार और धन्ना सेठ की तरह जीते हैं जिंदगी

Lucky After Marriage Mulank: अंक ज्योतिष की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के जीवन से जुड़ी काफी तरह की चीजें आसानी से जान सकते हैं। इसके लिए आपको केवल उनकी जन्मतिथि का मालूम होना जरूरी होता है।

numerology tips people of this mulank stay with each other even while fighting and quarreling also they love truely and supports their partner moolank 2 5 3 9 personality
numerology tips | Image: Meta AI

Numerology Tips In Hindi: अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्म तारीख से निकलने वाला मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, करियर, रिश्तों और शादीशुदा जीवन पर गहरा असर डालता है। माना जाता है कि कुछ मूलांक ऐसे होते हैं, जिनके लिए शादी सिर्फ रिश्ता नहीं बल्कि किस्मत बदलने वाला मोड़ साबित होती है। शादी के बाद इन्हें न सिर्फ प्यार मिलता है, बल्कि पैसा, सुख और स्टेटस भी तेजी से बढ़ता है। आज हम आपको बताएंगे उन 3 मूलांकों के बारे में, जिनकी जिंदगी शादी के बाद सच में चमक उठती है-

मूलांक 2 (जन्म तारीख: 2, 11, 20, 29)

Uploaded image

मूलांक 2 चंद्रमा से जुड़ा होता है। ये लोग बेहद भावुक, प्यार करने वाले और रिश्तों को निभाने वाले होते हैं। पार्टनर से भरपूर प्यार और इमोशनल सपोर्ट मिलता है। जीवन में स्टेबिलिटी आती है। आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होती जाती है। घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। अक्सर देखा गया है कि शादी के बाद मूलांक 2 वालों की किस्मत खुल जाती है और वे तनाव से बाहर निकलकर खुशहाल जीवन जीते हैं।

मूलांक 6 (जन्म तारीख: 6, 15, 24)

Uploaded image

मूलांक 6 शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है, जो प्रेम, धन और ऐशो-आराम का कारक माना जाता है। पार्टनर के साथ रोमांटिक और लग्जरी लाइफ होती है। पैसा, सुख-सुविधाएं और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। बिजनेस या करियर में अचानक तरक्की भी मिल सकती है। सुंदर घर, गाड़ी और आरामदायक जीवन जिएंगे।  मूलांक 6 वालों को शादी के बाद अक्सर ऐसा जीवन मिलता है, जिसे लोग “धन्ना सेठ वाली लाइफ” कहते हैं।

मूलांक 9 (जन्म तारीख: 9, 18, 27)

Uploaded image

मूलांक 9 मंगल ग्रह से जुड़ा होता है। ये लोग जुनूनी, मजबूत इरादों वाले और नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं। पार्टनर से जबरदस्त बॉन्डिंग होती है। जीवन में नई दिशा और उद्देश्य मिलता है। पैसों की दिक्कतें धीरे-धीरे खत्म होती हैं। समाज में पहचान और सम्मान बढ़ता है। शादी इनके लिए लक फैक्टर की तरह काम करती है और जीवन में तेजी से तरक्की होती है।

Advertisement

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2, मूलांक 6 और मूलांक 9 ऐसे भाग्यशाली मूलांक माने जाते हैं, जिनकी जिंदगी शादी के बाद पूरी तरह बदल जाती है। इन्हें प्यार, पैसा और सुख तीनों का साथ मिलता है।

यह जरूर पढ़ें: Numerology Tips: इस मूलांक के जातक होते हैं बहुत अमीर, तान्या मित्तल का भी है यही अंक, जानें क्या है खासियत?

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 17:54 IST