अपडेटेड 16 February 2024 at 11:12 IST

Narmada Jayanti 2024: नर्मदा जयंती आज, जानिए इस दिन का महत्व, स्नान का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Narmada Jayanti 2024: आज नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। आइए जानते हैं इस दिन के महत्व और स्नान करने के शुभ मुहूर्त के बारे में।

Follow : Google News Icon  
 Narmada Jayanti
नर्मदा जयंती 2024 | Image: Pexels

Narmada Jayanti 2024: हिंदू धर्म में नर्मदा जयंती का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान किए जाने की परंपरा है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन नर्मदा नदी प्रकट हुई थी, जिस कारण इस दिन को तभी से नर्मदा जयंती के रूप में मनाया जाने लगा।

नर्मदा जयंती के दिन मां नर्मदा की पूजा (Maa Narmada Puja) करने के साथ-साथ इस दिन अन्य पवित्र नदियों में स्नान और उनका पूजन किए जाने का विधान है। कहते हैं अगर कोई व्यक्ति आज के दिन पवित्र नदी में स्नान कर उसकी पूजा और फिर मां नर्मदा की पूजा करता है तो उसे जीवन के हर दुख-परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। आइए जानते हैं इस दिन के महत्व, स्नान के शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में।

नर्मदा जयंती का महत्व

नर्मदा जयंती के दिन पवित्र नदियों में डुबकी लगाना शुभ होता है। कहते हैं ऐसा करने पर घर-परिवार में खुशहाली आती है और जीवन में सुख-शांति और कारोबार में वृ्द्धि होती है। नदी में स्नान के पश्चात फूल, हल्दी और कुमकुम आदि मां नर्मदा को अर्पित किए जाते हैं। वहीं, आज के दिन पूजा करने के लिए मध्य प्रदेश के अमरकंटक को उद्गम स्थान होने के चलते नर्मदा नदी की पूजा के लिए अतिउत्तम माना जाता है। यहीं से नर्मदा नदी का उद्गम हुआ था।

शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, नर्मदा जयंती हर साल माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मनाई जाती है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 15 फरवरी की सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर हुई थी जिसका समापन आज यानी 16 फरवरी सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक नर्मदा जयंती और नर्मदा नदी में स्नान करने का शुभ मुहूर्त 16 फरवरी यानी आज है।

Advertisement

ऐसे में वैदिक पंचांग के अनुसार, सप्तमी तिथि के दिन सूर्योदय से पहले नर्मदा में स्नान करना शुभ होता है। हालांकि अगर आप इस मुहूर्त में स्नान न कर पाएं हो तो अभिजीत मुहूर्त में भी स्नान किया जा सकता है। क्योंकि धर्म ग्रंथों के अनुसार नर्मदा नदी अभिजीत मुहूर्त में प्रकट हुई थी और इस मुहूर्त में नर्मदा नदी में स्नान और पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है।

पूजा विधि

  • आज के दिन सबसे पहले नर्मदा नदी में स्नान करें
  • इसके बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करें।
  • फिर पीले रंग के वस्त्र मां नर्मदा को ​अर्पित करें।
  • इस दौरान मां नर्मदा को फूल, हल्दी और कुमकुम आदि भी अर्पित करें।
  • इस दिन दान करना काफी शुभ माना जाता है इसलिए दान जरूर करें।
  • आज के दिन गाय माता का पूजन अनिवार्य माना गया है, इसलिए गाय की पूजा करना बिल्कुल न भूलें।
  • नर्मदा नदी में दीप दान जरूर करें। आज के दिन आटे का दीपक बनाकर दीप दान करना शुभ होता है। 
     

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशि तक, कैसा रहने वाला है 12 राशियों का दिन? जानिए आज का राशिफल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 09:40 IST