अपडेटेड 3 June 2024 at 10:24 IST

शिव भक्तों के लिए 4 जून है खास, एक ही दिन पड़ रहा प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि; जानिए पूजा मुहूर्त

Masik Shivratri aur Pradosh Vrat 2024: चार जून का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस दिन प्रदोष व्रत के साथ-साथ मासिक शिवरात्रि भी पड़ रही है।

Follow : Google News Icon  
shiv
भगवान शिव | Image: Pixabay

Masik Shivratri aur Pradosh Vrat in June 2024: हिंदू धर्म में शिवजी का बेहद खास स्थान है। माना जाता है कि शिवजी को प्रसन्न करना सबसे ज्यादा आसान है। ये अपने भक्त के थोड़े प्रयास से ही खुश हो जाते हैं और उसे जीवनभर कष्टों से मुक्त कर उसके दामन को खुशियों से भर देते हैं।

इसलिए शिव भक्त सोमवार के दिन शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा और व्रत करते हैं। हालांकि सोमवार के अलावा प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि के मौके पर भी भक्त शिवजी की भक्ति में लीन होकर उनके लिए व्रत और विशेष पूजा करते हैं।

4 जून है खास

वहीं, इस बार जून की 4 तारीख शिव भक्तों के लिए बेहद खास है। इस दिन प्रदोष व्रत के साथ-साथ मासिक शिवरात्रि भी पड़ रही है। ऐसे में अगर आप इस दिन सच्चे मन से शिवजी की पूजा और व्रत करते हैं तो आपको इसका दोगुना फल मिलेगा और धन समेत मान-सम्मान में खूब बढ़ोतरी होगी। आइए जानते हैं कि 4 जून को कब से कब तक प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। साथ ही जानते हैं कि इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा।

भौम प्रदोष व्रत और ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2024 (Bhaum vrat and Jyeshtha Masik shivratri 2024 Date)

ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 03 जून को रात 10 बजकर 48 मिनट पर होगी, जिसका समापन 04 जून को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा। ऐसे में ज्येष्ठ माह का पहला प्रदोष व्रत मंगलवार, 04 जून के दिन किया जाएगा। इसे ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले इस पहले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh vrat) भी कहा जाता है।

Advertisement

वहीं, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 04 जून को रात 10 बजकर 01 मिनट पर होगी। जो अगले दिन 05 जून को रात 07 बजकर 54 मिनट पर खत्म हो जाएगी। ऐसे में इस साल ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि मंगलवार, 04 जून को मनाई जाएगी।

भौम प्रदोष व्रत और ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2024 पूजा मुहूर्त (Pradosh vrat and Jyeshtha Masik shivratri 2024 Puja Muhurat)

भौम प्रदोष व्रत का पूजा मुहूर्त: प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय की जाती है। ऐसे में भक्त मंगलवार, 4 जून 2024 को रात 07 बजकर 16 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 18 मिनट तक शिवजी की पूजा कर सकते हैं। ये मुहूर्त पूजा के लिए सबसे शुभ रहेगा।

Advertisement

ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त: मासकि शिवरात्रि के मौके पर रात्रि निशिता काल में पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप मंगलवार, 4 जून 2024 को रात 11 बजकर 59 मिनट से बुधवार, 5 जून 2024 को मध्य रात्रि/प्रात: 12 बजकर 40 मिनट पर पूजा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Amul ने दूध के दामों में किया इजाफा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम; अब ये होगी कीमत

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 07:43 IST