अपडेटेड 26 April 2025 at 08:48 IST

Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Masik Shivratri 2025 Date: आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि के दिन किस मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Lord Shiva
मासिक शिवरात्रि | Image: Shutterstock

Masik Shivratri 2025: हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महादेव की पूजा और व्रत के लिए मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। जो कि आज यानी शनिवार, 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन विशेष रूप में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।

माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत कर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में चल रहे सभी कष्टों का नाश होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज मासिक शिवरात्रि के दिन आप किस शुभ मुहूर्त में शिवजी की आराधना कर सकते हैं।

मासिक शिवरात्रि 2025 पूजा मुहूर्त (Masik Shivratri 2025 Muhurat)

पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो चुकी है, जिसका समापन अगले दिन 27 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक आज यानी शनिवार, 26 अप्रैल को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है।

मासिक शिवरात्रि पर अभिजीत मुहूर्त सुबह के 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही सुबह 08 बजकर 27 मिनट तक भद्रावास योग बन रहा है। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से आपको शिवजी का आशीर्वाद मिलेगा।

Advertisement

मासिक शिवरात्रि 2025 पूजा विधि (Masik Shivratri 2025 Puja Vidhi)

  • मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर शिवजी का ध्यान करें और व्रत रखने का संकल्प लें।
  • इसके बाद स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
  • अब पूजा स्थल को साफ कर शिवजी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • इसके बाद शिवलिंग को जल, दूध, शहद, घी, दही और पंचामृत से स्नान कराएं।
  • अब ताजे, अखंडित बेल के पत्ते (विषम संख्या में) और धतूरा या कमल जैसे सफेद फूलों का उपयोग करें।
  • इसके बाद चंदन का लेप, विभूति और अक्षत शिव जी अर्पित करें।
  • घी या तेल का दीया और स्थान को शुद्ध करने के लिए अगरबत्ती जलाएँ।
  • “ओम नमः शिवाय” या महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें।
  • शिव आरती को पूरी श्रद्धा के साथ गाएं या सुनाएं, ताली और घंटियां बजाएं।
  • अगली सुबह, प्रार्थना के बाद, व्रत का पारण करें और गरीबों या ब्राह्मणों को दान दें।

ये भी पढ़ें: Today Weather: क्या अब दिल्लीवालों को मिलेगी गर्मी से राहत? बिगड़ने वाला है मौसम, IMD का अलर्ट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 08:48 IST