अपडेटेड 23 January 2024 at 11:37 IST

मंगलवार का व्रत करने के एक-दो नहीं बल्कि कई हैं फायदे, लाभ जान बन जाएंगे हनुमान भक्त

Mangalwar Vrat: मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के नाम का व्रत करने से आपको एक-दो नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं।

Follow : Google News Icon  
Hanuman ji
भगवान हनुमान | Image: Shutterstock

Mangalwar Vrat: हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन का विशेष महत्व होता है। दिनों के अनुसार विशेष रूप से मुख्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है। शास्त्रों की मानें तो मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है। माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत व पूजा करने से उनकी कृपा सदैव अपने भक्त पर बनी रहती है।

दुख-पीड़ा, परेशानियों का नाश करने वाले भगवान हनुमान को संकट मोचन भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रभु अपने भक्तों की हर चिंता-परेशानी को खत्म करके उन्हें उनके दुखों से उबारने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं अगर आप भी मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के नाम का व्रत करने जा रहे हैं तो आपको इससे होने वाले अनेक फायदों के बारे में जान लेना चाहिए।

मंगलवार व्रत के फायदे

  • मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का व्रत करने से उनकी कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है। 
  • हनुमान जी अपने भक्तों की हर दुख-परेशानी का नाश करते हैं। 
  • हनुमान जी का व्रत करने से सम्मान, बल के साथ-साथ साहस भी आता है। 
  • संतान की प्राप्ति के साथ-साथ दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आती है। 
  • भूत-प्रेत और काली शक्तियों का नाश होता है।
  • अगर कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है तो मंगलवार का व्रत जरूर करें, इससे ग्रह मजबूत होगा। 
  • आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिलती है। 
  • करियर में उन्नति व मान-सम्मान बढ़ता है।

मंगलवार व्रत की पूजा विधि

  • अगर आप मंगलवार का व्रत शुरू करने जा रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको कम से कम 21 मंगलवार तक नियमित रूप से ये व्रत करना है तभी आपको इसका लाभ पूरी तरह से मिलेगा। 
  • मंगलवार के दिन स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • अब घर के ईशान कोण में किसी साफ जगह पर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर  स्थापित करें। 
  • इसके बाद हाथ में पानी लेकर व्रत का संकल्प करें। 
  • हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं।
  • अब हनुमान जी पर फूल चढ़ाकर मंगलवार व्रत की कथा सुनें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
  • भगवान को गुड़ चने का भोग लगाकर उनकी आरती करें। 
  • अब परिवार में इस प्रसाद को बांट दें।
  • आप इस व्रत में दिन में सिर्फ एक बार भोजन कर सकते हैं। 
     

ये भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद जरूर करें ये काम, वरना रूठ सकते हैं प्रभु राम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 23 January 2024 at 06:57 IST