अपडेटेड 23 January 2024 at 09:24 IST
Mangalwar Upay: मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, बजरंगबली के होंगे साक्षात दर्शन!
Mangalwar के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। वहीं अगर इस दिन बजरंगबली के कुछ मंत्रों का जाप करते हैं, तो उनके साक्षात दर्शन हो सकते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Hanuman/Mangalwar Upay: हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी को कलयुगा का देवता माना गया है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली एक मात्र ऐसे देवता है, जो कलयुग में धरती पर जीवित मौजूद हैं। ऐसे में इनकी पूजा-अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं अगर कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा से इनकी भक्ति और उपासना करता है, तो वे किसी न किसी रूप में दर्शन जरूर देते हैं। वहीं शास्त्रों में उनके कुछ चमत्कारी मंत्र भी बताए गए हैं।
शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित किया गया है और इसी दिन लोग उनकी विधिवत पूजा अर्चना के साथ उपवास भी करते हैं। अगर आप भी मंगलवार का व्रत रखते हैं, तो ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन से मंत्र हैं जिनका जाप करके आप बजरंगबली के साक्षात दर्शन पा सकते हैं।
ये हैं हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्र
प्रभावशाली मंत्र
कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु,निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।
इस मंत्र के जाप से हनुमान जी भक्त पर प्रसन्न होते हैं और उसे साक्षात दर्शन दे सकते हैं।
चमत्कारी मंत्र
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
इस मंत्र का जाप करना बहुत ही चमत्कारी साबित हो सकता है।
Advertisement
अचूक मंत्र
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व-शत्रु-संहारणाय, सर्व-रोग-हराय, सर्व-वशीकरणाय, राम-दूताय स्वाहा।।
बजरंगली को प्रसन्न करने और उनके दर्शन पाने का यह एक अचूक मंत्र है।
Advertisement
विशेष मंत्र
मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी
यह एक ऐसा मंत्र है जिससे हनुमान जी प्रसन्न होकर भक्त को दर्शन देते हैं।
शक्तिशाली मंत्र
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
इस मंत्र का जाप अगर मंगलवार या शनिवार को किया जाए तो व्यक्ति पर उसके शत्रु हावी नहीं होते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 January 2024 at 23:34 IST